Microsoft Windows 11 : माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने निकाला अपना नया विंडो वैरिएंट, जानिए क्या है खास इसमें

0
363
windows 11 zee news
windows 11 | source: zee news

Microsoft Windows 11 features in Hindi : माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने जब विंडोज 10 लॉंच किया था तब यह कहा था कि माइक्रोसॉफ़्ट इसके बाद अब इसके अगले वर्जन के बारे में नहीं सोच रही है और यही आखिरी विंडोज होगा। लेकिन तकरीबन 6 साल बाद ही उनके दिल की मंशा बदली और एक नया विंडोज लॉंच करने की कगार पर आ गई।

जी हाँ, माइक्रोसॉफ़्ट 2015 के अपने विंडोज 10 के बाद विंडोज 11 लॉंच किया है, जिसको देख कर लग रहा है कि कंपनी का अब तक का बेस्ट विंडोज साबित हो सकता है। विंडोज 11 एक दम ही नई डिज़ाइन और कमाल के फीचर्स के साथ लोड है। जिसके साथ नए थीम्स और नई स्टाइल देखने को मिलेगी। आइये जानते है विंडोज 11 में क्या क्या फीचर्स मौजूद होंगे और उससे जुड़ी खास बातें।

  • विंडोज 11 को एक बिलकुल ही नया लुक दिया गया है, पहली बार माइक्रोसॉफ़्ट कुछ एस एक्सपरिमेंट कर रही है। इसके अंदर आपको अट्रेक्टिव और एडवांस थीम्स देखने को मिलेंगे। जब इसे अपडेट करेंगे तो हर बार एक नया ग्राफिक्स नजर आएगा।
  • विंडोज के आम तौर पर जो टास्क बार होता है उससे बिलकुल ही नया एक्सपिरियन्स वाला टास्क बार हमें विंडोज 11 में देखने को मिलेगा। इसके अंदर आइकन सेंटर में नजर आएंगे जो आपके अनुभव को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाएगा। इसके साथ ही इसका स्टार्ट मेनू भी बदला हुआ लगेगा।
  • जो लोग अपनी स्क्रीन के ऊपर मल्टीटास्क करना पसंद करते है, उनको ध्यान में रखते हुये विंडोज 11 में स्नेप लेआउट का फीचर ईजाद किया है। इसके अंदर आप अपनी स्क्रीन पर एक साथ कई सारे स्क्रीन्स को विंडो में खोल कर काम कर सकते है।
  • जिनकी स्क्रीन टचस्क्रीन है उनके लिए भी एक फीचर को काफी सही तरीके से बदला है। जिसे स्टैक फीचर कहते है। इसके साथ जेस्चर को काफी बेहतर बनाया गया है जिसके जरिये आप बिना कीबोर्ड के काम कर सकते हो।
  • गेम खेलने वालों के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी ही मजेदार होने वाला है। क्योंकि विंडोज 11 में बहुत सारे गेम से रिलेटेड फीचर्स को डवलप किया गया है।
  • सबसे खास बात यह है कि इस विंडोज में यूजर्स एंड्रोइड ओएस की एप्लिकेशन को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकता है, हालांकि कुछ लिमिटेशन होगी। ये सब इस लिए संभव होगा क्योंकि इसके अंदर अमेज़न का एप स्टोर डाला गया है।
  • विंडोज 11 के स्टोर पर आपको सभी तरह की फिल्म्स और सीरीज पर्चेज कर पायेंगे, इसके अंदर बहुत सी अच्छी फिल्म्स और सीरीज का कलेक्शन मौजूद रहेगा। विंडोज के स्टोर को काफी शानदार लुक दिया गया है।
  • इस विंडोज में आपको टाइपिंग के लिए वॉइस टाइपिंग का फीचर भी दिया गया है जिससे आप काफी कम समय में तेजी से वॉइस कमांड के जरिये टाइप कर सकते हो। इसके साथ ही टच कीबोर्ड भी यूजर्स के एक्सपिरियन्स को काफी बेहतर बनाता है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी और इससे जुड़े आपके मन में उठ रहे सवाल को नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर बतायें। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here