telegram का यह अपडेट मचा देगा तबाही whatsapp और zoom को मिलेगी कड़ी टक्कर

0
383
telegram logo
telegram logo | source: ndtv gadgets

जैसा कि आप सब को पता है कि telegram एप आज जाना पहचाना एप बना हुआ है। जब भारत में whatsapp के बैन होने की खबर आई थी तब telegram के downloads में एक दम से वृद्धि होने लग गई थी। क्योंकि हर कोई alternative ढूँढने में लग गए थे। इस एप में ऐसे बहुत से फीचर्स है जो सभी एप्स से एक अलग पहचान बनाती है।

अभी टेलेग्राम एक नया अपडेट लेकर आया है जिसके बाद यह एप बहुत ही ज्यादा पावरफूल हो जाएगा। इस एप के सबसे बड़े कॉम्पटिशन व्हाट्सएप्प और zoom एप्स है। यह अपडेट इन दोनों एप्स को पछाड़ कर शीर्ष पर काबिज होने वाला अपडेट है। आइये जानते है इस अपडेट के बारे में-

Telegram का यह अपडेट ग्रुप चैट्स के लिए बनाया गया है। जैसा आपको पता होगा कि व्हाट्सएप्प में एक ग्रुप में केवल 100 लोग एक साथ जुड़ सकते है, जो कि एक ग्रुप में मेम्बर्स जोड़ने की मैक्सिमम लिमिट है। लेकिन टेलेग्राम में एक ग्रुप में 1000 व्यक्ति एक साथ जुड़ सकते है और इसके साथ कोई भी मेम्बर 5जीबी तक की फ़ाइल भेज सकता है।

Zoom एप बेसिकली एक ऐसा एप है जिसके जरिये आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते है, एक साथ बहुत लोगों के साथ इंटेरेक्ट हो सकते है। बस यही फीचर अब आपको टेलेग्राम में देखने को मिलेगा। ग्रुप में जुड़े मेम्बर्स अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे और साथ में स्क्रीन शेयर करके अपने प्रोजेक्ट्स को दिखा भी सकेंगे।

है न! कमाल का फीचर। मतलब कि अब आपको ज़ूम एप को केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यदि आप एक टेलेग्राम यूजर्स है और आपका या आप किसी ग्रुप से जुड़े हुये है तो आप इसी एप यानि टेलेग्राम को यूज करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ स्क्रीन शेयरिंग कर सकेंगे।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और साथ में अगर कोई सुझाव हो तो आप इसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद मिलते है, अगले पोस्ट में। राम राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here