आइये जानते है फादर्स डे क्यों मनाया जाता है

0
488
fathers day shutter stock
fathers day | source: shutter stock

पिता के प्रेम को समझना बहुत ही मुश्किल कार्य है, लेकिन पिता अपनी संतान से उतनी ही मोहब्बत करता है जितना प्यार उनकी माँ करती है। माना कि पिता अपने प्यार का इजहार करने में इतना सहज नहीं होता है जितना माँ होती है। लेकिन इसका यह मतलब कभी नहीं निकालना चाहिए कि पिता अपनी संतान को प्यार नहीं करता है, यह बिलकुल ही गलत है।

पिता के पितृत्व को एक त्योहार की तरह मनाने के लिए हर देश अपने अपने अनुसार एक दिन को चुनते है जिसे फादर्स डे कहते है। इस दिन सारे पिताओं के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया जाता उनके प्यार को सेलेब्रेट किया जाता है। भारत में जून महीने के तीसरे रविवार को यह उत्सव मनाया जाता है। जो इस साल 20 जून 2021 को आ रहा है।

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?

इसके पीछे दो कहानियाँ प्रचलित है हम दोनों कहानियों एक एक करके जानेगे। एक कहानी के अनुसार फादर्स डे पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया था और यह सोनेरा डॉड ने मनाया था। सोनेरा डॉड जब छोटी थी तब उसकी माँ का देहांत हो गया था तब से उसके पिता विलियम स्मार्ट ने ही पाला-पोसा था। उसे कभी भी अपनी माँ की याद आने ही नहीं दी।

एक दिन वो चर्च में थी और बिशप माँ के बारे में एक कहानी बता रहे थे, तब उसके मन में ख्याल आया कि पिता के लिए भी एक ऐसा दिन होना चाहिए जिसमें वो अपने पापा को स्पेशल महसूस कराया जाएँ। इस तरह पहल फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया। फिर 1924 में अमरीकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी।

1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की। 1972 में अमरीका में फादर्स डे पर स्थायी अवकाश घोषित हुआ और पूरे विश्व में अधिकांश जगह जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।

दूसरी कहानी के अनुसार जब वर्जीनिया में एक खनन उद्योग में विस्फोट के चलते 200 से अधिक श्रमिकों की मौत हो गई थी। उस समय लोगों ने मृत श्रमिकों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए फादर्स डे मनाया गया था।

भारत में भी धीरे-धीरे इसका प्रचार-प्रसार बढ़ा है और भारत में भी इस साल कल यानि 20 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन अपने पापा को स्पेशल फ़िल करवाएगा। कोई गिफ्ट्स देगा कोई उनके मनपसंद का खाना बनाएगा आदि आदि।

फादर्स डे के ऊपर लिखी हुई कविता पढ़ें

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बतायें। मिलते है अगले लेख में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here