फादर्स डे के ऊपर लिखी हुई कुछ कवितायें और शायरी

0
502
fathers day freepik
fathers day | source: freepik

अगर आपके पिताजी शायरी के बहुत बड़े फैन है तो उन्हें कुछ उम्दा और बेहतरीन शायरियाँ सुना कर खुश कर सकते है। वो भी फादर्स डे के दिन तो सोचना क्या नीचे लिखी शायरियों और कविताओं में से आपकी पसंद के अनुसार किसी एक या एक से अधिक को चयन कर याद कर पिताजी को सुना दीजिएगा। वैसे आपको बता दूँ कि इस साल यानि 2021 का फादर्स डे 20 जून को आ रहा है।

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब,
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियां हम ने
– मेराज फैज़ाबादी

मुझ को छांव में रखा और खुद वो जलता रहा,
मैंने देखा एक फरिश्ता बाप की परछाई में
– अज्ञात

fathers day pinterest
fathers day | source: pinterest

बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख्वाब को पहचानती है,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती है
– इफ़्तिखार आरिफ़

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिये क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
– अज्ञात

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है।
– अज्ञात

कवितायें

हँसते है हंसाते है मेरे पापा,
मेरे लिये खुशियाँ लाते है मेरे पापा
जब में रुठ जाती हूँ,
तो मनाते है मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हूँ मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त है पापा।
– अज्ञात

full form of father pinterest
full form of father | source : pinterest

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ।
– अज्ञात

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
– अज्ञात

जानिए फादर्स डे क्या होता है?

आपको कैसी लगी यह शायरी और कवितायें हमें कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं और आपके पिताजी को हैप्पी फादर्स डे। फिर मिलते है ऐसे ही किसी लेख में, अलविदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here