भारत के टी20 विश्व कप टीम में हो सकते हैं 9 बदलाव! बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना तय, पिछली बार थे टीम का हिस्सा

0
5

नई दिल्ली. भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप टीम का इंतजार हर किसी को है. इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे तमाम भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. टू्र्नामेंट पर चयनकर्ताओँ की भी नजर जमी है. इसी महीने के आखिर में टीम इंडिया का ऐलान किए जाने की उम्मीद की जा रही है. पिछली बार चुनी गई टीम में से 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको शायद ही इस बार की टीम में मौका दिया जाए.

इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछली बार के टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से खेलने का मौका हासिल किया था. इस बार की टीम कैसी होगी इसको लेकर हर किसी के मन में सवाल चल रहा है. इस बार के आईपीएल में कई खिलाड़ी अपनी जगह विश्व कप टीम में बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछली बार जिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेला था उसमें से 9 नाम ऐसे हैं जिनके नाम पर इस बार शायद ही चर्चा हो.

पिछली बार की टी20 विश्व कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सू्र्यकुमार यादव, आर अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल

इस टीम में से 9 नाम ऐसे हैं जिनका बाहर होना तय माना जा रहा है. केएल राहुल जो पिछली बार उप कप्तान थे टीम में जगह बनाने में शायद नाकाम रहे. आर अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल का भी इस बार के टी20 विश्व कप में चुना जाना बेहद मुश्किल है. दिनेश कार्तिक को लेकर चर्चा जरूर जोरों पर है लेकिन चयनर्ताओं को इस पर बड़ा फैसला लेना होगा. अक्षर पटेल का प्रदर्शन भी उनको इस बार टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं दिला पाएगा.

टी20 विश्व कप 2024 की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, संजू सैमसन, शुभमन गिल

Tags: Hardik Pandya, Rishabh Pant, Rohit sharma, Shivam Dube, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Virat Kohli

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here