आईपीएल के बीच टी20 सीरीज का आगाज, पाकिस्तान को 3 महीने बाद मिला बदला लेने का मौका, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

0
7

हाइलाइट्स

पाक बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी
पहला टी20 मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा
दोनों टीमें टी20 विश्व कप की तैयारी के इरादे से उतर रही हैं

Pakistan vs South Africa T20 Series Schedule and Squad : क्रिकेट जगत में इस समय जहां देश दुनिया में आईपीएल का खूमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. इस बीच, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पाकिस्तानी टीम कीवियों की मेजबानी कर रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है वहीं मेजबान पाकिस्तान की टीम मेहमानों से बदला लेने की तैयारी में है. इसी साल जनवरी में दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने अपने घर में 4-1 से हराया था. दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभालेंगे वहीं न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच जनवरी 2024 में टी20 सीरीज खेली गई थी. उस समय पाकिस्तान टीम की कप्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कर रहे थे. अब शाहीन अफरीदी को पीसीबी ने कप्तानी पद से हटा दिया है. शाहीन की जगह फिर से बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी गई है, जिन्होंने पिछले साल एशिया कप और वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होगा. दूसरा टी20 20 अप्रैल को जबकि तीसरा 21 अप्रैल को खेला जाएगा. चौथा टी20 मैच 25 अप्रैल को जबकि पांचवां और आखिरी टी20 27 अप्रैल को खेला जाएगा.

5 भारतीय क्रिकेटर… जिन्होंने पहली वाइफ को तलाक देकर की दूसरी शादी, एक की उम्र में 28 साल का फासला

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का ऑनलाइनल स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं. मोबाइल में देखने के लिए इस एप्प का सबक्रिप्शन लेना होगा. इस सीरीज का ऑनलाइन प्रसारण अधिकार इस फैन कोड के पास है. इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करेंगी. सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड स्क्वॉड बनाम पाकिस्तान
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, जोश क्लार्कसन, जेम्स नीशम, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, कोल मैककोन्ची, टिम सीफर्ट, जैकब डफी, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, विलियम ओ’रूर्के, बेन सियर्स और ईश सोढ़ी.

पाकिस्तान स्क्वॉड बनाम न्यूजीलैंड
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान.

Tags: Babar Azam, New Zealand cricket, PAK vs NZ, Pakistan cricket team, T20 cricket

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here