5 रिटायर्ड प्लेयर आईपीएल में मचा रहे धमाल, कप्तान की ख्वाहिश- संन्यास तोड़ लौटें टीम में

0
7

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट को अक्सर युवाओं से जोड़ दिया जाता है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ी ही नहीं, ‘डैड आर्मी’ भी खूब धमाल मचा रही है. इतना ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट से ‘रिटायर’ हो चुके खिलाड़ी भी बाजी पलट रहे हैं. एक दिन पहले सुनील नरेन ने यही किया. एमएस धोनी का जलवा हर क्रिकेटप्रेमी देख ही रहा है. इन दोनों के अलावा भी आईपीएल 2024 में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट या वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन लीग में धूम मचाए हुए हैं.

धोनी के खेल का हर कोई दीवाना 
रिटायर्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसकी शुरुआत एमएस धोनी से कर सकते हैं. भारत को दो विश्व कप दिला चुके धोनी ने 2020 में ही संन्यास ले लिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से. लेकिन आईपीएल में उनका जादू पहले जैसा ही बरकरार है. धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 4 गेंद पर 20 रन ठोक दिए थे. उनके निशाने पर आए थे हार्दिक पंड्या, जो ओवर का 20वां ओवर फेंक रहे थे. धोनी के बनाए 20 रन ही मुंबई पर भारी पड़े और वह मैच हार गई. धोनी ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंद पर 37 रन ठोक दिए थे. हालांकि, यह तय है कि धोनी संन्यास से वापसी नहीं करेंगे. कोई उनसे ऐसी अपील भी नहीं कर रहा. लेकिन हर कोई यह जरूर कह रहा है कि धोनी में अब भी वो बात है कि वे कम से कम टी20 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

IPL 2024: आईपीएल के 5 रिकॉर्ड, बटलर-नरेन के शतकों ने बदला इतिहास, KKR vs RR मुकाबले में…

नरेन की नेशनल टीम में वापसी चाहते हैं कप्तान
35 साल के सुनील नरेन भी इस समय गजब की फॉर्म में हैं. वे आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लीग में 276 रन बना दिए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा रन सिर्फ दो खिलाड़ी विराट कोहली और रियान पराग ही बना पाए हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल चाहते हैं कि सुनील नरेन इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलें. पॉवेल के मुताबिक उन्होंने अपनी यह इच्छा नरेन तक पहुंचा दी है. अब यह देखना है कि नरेन संन्यास से वापसी करते हैं या नहीं. सुनील नरेन ने पिछले साल नवंबर में संन्यास का ऐलान किया था.

डू प्लेसी भी दिखा रहे दम 
दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में धूम मचाए हुए हैं. 39 साल के फाफ डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान हैं. उन्होंने 7 मैच में 154.66 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ही बना पाए हैं. सब जानते हैं कि फाफ डू प्लेसी जब शवाब पर थे, तब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसकी वजह क्रिकेट से ज्यादा विवाद था. माना जाता है कि फाफ और क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ मतभेद थे.

वनडे-टेस्ट छोड़ा, पर आईपीएल में जलवा कायम
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में 6 मैच में 166 रन बनाए हैं. हाल ही में वनडे और टेस्ट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहने की इच्छा जताई है. वार्नर ने कहा है कि वे टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. पूरी संभावना है कि इस खिलाड़ी की यह इच्छा पूरी होगी और वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते दिखेंगे.

सुनील नरेन को संन्यास से लौटने के लिए सालभर से मना रहा दिग्गज, वेस्टइंडीज के कप्तान बोले- मुझे ब्लॉक…

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. ये दोनों दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैं. डिकॉक लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हैं तो हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य हैं. डिकॉक ने आईपीएल 2024 में 6 मैच में 174 रन बनाए हैं.. हेनरिक क्लासेन ने टूर्नामेंट में 6 मैच में 253 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 199.21 है, जो 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में दिनेश कार्तिक के बाद सबसे अधिक है.

Tags: Faf du Plessis, IPL 2024, Ms dhoni, Sunil narine

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here