Aaj Ka Panchang 2024: कामदा एकादशी, विष्णु पूजा से मिटेंगे दुख और पाप, देखें मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल

0
6

हाइलाइट्स

लक्ष्मी और नारायण की साथ में पूजा करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
कामदा एकादशी के दिन व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा करें.
एकादशी पर सुबह में रवि योग बना है और 06:46 एएम से भद्रा है.

आज का पंचांग 19 अप्रैल 2024: कामदा एकादशी व्रत 19 अप्रैल को है. उस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, मघा नक्षत्र, वृद्धि योग, वणिज करण, पश्चिम का दिशाशूल और शुक्रवार दिन है. कामदा एकादशी के दिन व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा करें और उनको गुड़, चने की दाल, फल, तुलसी के पत्ते, पंचामृत आदि अर्पित करें. फिर कामदा एकादशी की व्रत कथा सुनें. कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए है.

लक्ष्मी और नारायण की साथ में पूजा करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से संकट और दुखों का अंत होगा. जीवन के अंत के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. कामदा एकादशी का व्रत करने से पाप और श्राप मिटते हैं. पूजा में आपको भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. कामदा एकादशी का व्रत रखने से वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य मिलता है और राक्षस योनि से मुक्ति मिलती है. एकादशी पर सुबह में रवि योग बना है और 06:46 एएम से भद्रा है.

शुक्रवार को पूजा के बाद सफेद वस्तुओं या शुक्र ये जुड़ी वस्तुओं का दान करें. माता लक्ष्मी को खीर, बताशे और दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने से शुक्र दोष दूर होता है. शुक्र के शुभ प्रभाव से दांपत्य जीवन सुखमय होगा. प्रेम संबंध मजबूत होगा. यश, वैभव, सुख, सुविधाओं में वृद्धि होती है. पंचांग से जानते हैं एकादशी के दिन का मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि.

ये भी पढ़ें: 3 शुभ योग में कामदा एकादशी, विष्णु पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, जानें मुहूर्त, पारण समय

आज का पंचांग, 19 अप्रैल 2024
आज की तिथि- एकादशी – 08:04 पीएम तक, फिर द्वादशी
आज का नक्षत्र- मघा – 10:57 एएम तक, उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण- वणिज – 06:46 एएम तक, विष्टि – 08:04 पीएम तक, फिर बव
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- वृद्धि – 01:45 एएम, 20 अप्रैल, फिर ध्रुव योग
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:51 एएम
सूर्यास्त- 06:49 पीएम
चन्द्रोदय- 02:54 पीएम
चन्द्रास्त- 03:57 एएम, 18 अप्रैल
अभिजीत मुहूर्त- 11:54 एएम से 12:46 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:23 एएम से 05:07 एएम तक

ये भी पढ़ें: मेष में होगा शुक्र का गोचर, 6 राशिवालों की चमकेगी किस्मत! मिल सकती है सुख-सुविधाएं, नौकरी

कामदा एकादशी 2024 मुहूर्त और योग
रवि योग: 05:51 एएम से 10:57 एएम तक
कामदा एकादशी व्रत पारण: 20 अप्रैल को सुबह 05:50 बजे से सुबह 08:26 बजे तक

अशुभ समय
राहुकाल- 10:43 एएम से 12:20 पीएम तक
गुलिक काल- 07:29 एएम से 09:06 एएम तक
भद्रा- 06:46 एएम से 08:04 पीएम तक
भद्रावास- मृत्यु लोक में
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
क्रीड़ा में – 08:04 पीएम तक, फिर कैलाश पर

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ekadashi, Lord vishnu

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here