7 वें चरण में इस मुहूर्त में करें नामांकन… जरूर मिलेगी जीत, काशी के ज्योतिषी ने दिया सुझाव

0
5

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: लोकसभा चुनावों का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है .7वें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया 7 मई से 14 मई तक चलेगी. अंतिम चरण के चुनाव सबसे वीवीआइपी सीट बनारस है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है और नामांकन के लिए प्रत्याशी भी शुभ मुहूर्त देख रहे हैं .ताकि विजय का मुकुट उनके सिर ही सजे.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 7 मई से 14 मई के बीच नामांकन की लिए 3 विशेष मुहूर्त है. इस समय और तिथि का ध्यान रखकर नामांकन दाखिल किया जाए तो चुनाव में जीत की राह आसान हो सकती है. पंचांग के अनुसार 9, 10 और 13 मई की तारीख नामांकन के लिए काफी शुभ है.

इस दिन न करें नामांकन
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 7 और 8 मई को वैशाख मास की चतुर्दशी और अमावस्या तिथि होने के कारण इस दिन नामांकन नहीं करना चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता है.

9 मई के दिन अद्भुत संयोग
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 9 मई से वैशाख शुक्ल पक्ष का प्रारंभ हो जाएगा. लिहाजा 9 मई के दिन नामांकन के लिए अच्छा है. इस दिन ही द्वितीया तिथि भी लग जाएगी और रोहिणी नक्षत्र भी है और चंद्रमा भी उच्च का होगा. ऐसे में इस दिन दोपहर में 12 बजकर 53 मिनट से नामांकन के लिए शुभ समय शुरू होगा.

सिंह लग्न में करें नामांकन
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा 10 मई को अक्षय तृतीया का दिन भी नामांकन के लिए बेहद शुभ बताया जा रहा है .इस दिन सिंह लग्न में नामांकन करना सर्वश्रेष्ठ होगा. सिंह लग्न की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से होगी जो दोपहर 2 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग दिलाएगा जीत का वरदान
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 13 मई का समय ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से नामांकन के लिए बेहद शुभ है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी है. जिसकी शुरुआत 1 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है. ऐसे में इस दिन इस समय में नामांकन करना बेहद शुभ होगा .

57 सीटों के लिए होगा मतदान
बताते चलें कि अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा. जिसमे वाराणसी सहित कुल 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,पंजाब और चंडीगढ़ में वोटिंग होगी.

Tags: Astrology, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here