Ind vs ENG 4th test: डेब्यू करते ही आकाशदीप के अरमानों पर फेरा पानी, एक गलती ने कर दिया कबाड़ा, Video

0
9

नई दिल्ली. अपने देश के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है. अगर अपने पहले ही मैच में कोई गेंदबाज जल्दी विकेट ले तो यह सोने पर सुहागा जैसी स्थिति होती है. आकाशदीप का भारत के लिए खेलने का सपना भी शुक्रवार को सच हो गया. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच डेब्यू मैच खेला. वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं.

27 साल के आकाश दीप ने मैदान पर उतरते ही दिखाया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों जगह मिली है. आकाशदीप ने टफ लेंथ पर गेंदबाजी कर इंग्लिश बैटर्स को सताना शुरू किया और इसका इनाम उन्हें अपने दूसरे ही ओवर में ही मिलते-मिलते रह गया. आकाशदीप ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ही इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली के डंडे बिखेर दिए. आकाशदीप विकेट लेने की खुशी में अभी उछल ही रहे थे कि एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.

जैक क्राउली ‘आउट’ होकर पैवेलियन की राह पकड़ ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें रोक लिया. दरअसल, आकाशदीप की यह गेंद ‘नो बॉल’ थी और इसी कारण बैटर को बोल्ड करने के बावजूद उनके नाम विकेट दर्ज नहीं हो सका.

Tags: India cricket team, India Vs England, Team india

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here