2 गेंद डालकर मैच से बाहर हुआ गेंदबाज… सीएसके की बढ़ी मुश्किलें.. कोच बोले- लक्षण ठीक नहीं

0
4

नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आईपीएल के आगामी मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है. चाहर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मैच का पहला ओवर लेकर आए लेकिन 2 गेंद डालने के बाद वह मैदान छोड़कर चले गए. चाहर की हैमस्ट्रिंग में तकलीफ है. चोट की वजह से वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. उनकी फिटनेस हमेशा से संदेह के घेरे में रही है. सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी चाहर की चोट को लेकर चिंतित हैं. फ्लेमिंग ने कहा कि दीपक चाहर अच्छे दिखाई नहीं दे रहे हैं.

चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar)  मैच का पहला ओवर लेकर आए. उन्होंने दो गेंद तो ठीक से डाली लेकिन तीसरा गेंद फेंकने के लिए वह जैसे दौड़कर आए आगे आकर रूक गए. उन्हें हैमस्ट्रिंग में कुछ तकलीफ महसूस हुई जिसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से कुछ बात करने के बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए. उसके बाद वह मैदान पर नहीं आए. उनके ओवर की बाकी चार गेंदों को शार्दुल ठाकुर ने फेंकी. चाहर की फिटनेस को लेकर सीएसके मैनेजमेंट चिंतित है.

बुमराह कोई बुरा विकल्प नहीं होते… पंड्या को उप कप्तान बनाए जाने पर भड़का दिग्गज, कहा- उसने 5 साल से घरेलू क्रिकेट तक नहीं खेला

10 में से 9 बार टॉस हारे चेन्नई के कप्तान… बोले- हमने 50-60 रन कम बनाए.. हार का दोष विकेट पर मढ़ा

दीपक चाहर की चोट पर कोच ने दिया अपडेट
मैच के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा.’ दीपक चाहर अच्छे नहीं लग रहे हैं. शुरुआत में वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. हम और पॉजिटिव रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिजियो और डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं.’ सीएसके को पंजाब किंग्स ने इस मैच में 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है. टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है.

सीएसके के लिए आगामी मैच बेहद अहम
सीएसके के लिए आने वाले मैच बेहद अहम है. पंजाब के खिलाफ मैच में सीएसके के कप्तान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 162 रन बनाए. पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. गायकवाड़ ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. वह इसके साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनके नाम 10 मैचों में 509 रन हो गए हैं.

Tags: Chennai super kings, CSK vs PBKS, Deepak chahar, IPL 2024

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here