मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर… पति के सपोर्ट में उतरीं धनश्री वर्मा, 150वें मैच से पहले पिंक जर्सी पहन पति को यूं किया चीयर

0
15

हाइलाइट्स

धनश्री वर्मा ने कहा- आप पर हमें गर्व है युजी चहल
चहल ने 150वें आईपीएल में झटके दो विकेट
पर्पल कैप पर हुआ चहल का कब्जा

नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 150वें आईपीएल मैच को यादगार बना दिया. चहल ने इस मैच में 2 विकेट अपने नाम कर चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से पर्पल कैप छीन लिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. चहल ने आईपीएल के इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 10 पर पहुंचा दिया है. इस मुकाबले से पहले चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने पति को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी थी. धनश्री वर्मा ने कहा कि वह चहल की सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं. क्रिकेट जगत का यह चर्चित कपल अलग अलग वजहों से सुर्खियों में बना रहता है.

दांए हाथ के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट निकाले. आईपीएल के 17वें एडिशन में चहल ने 5 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं. इस समय पर्पल कैप उन्हीं के सिर पर है. चहल की हौसलाअफजाई के लिए धनश्री वर्मा हमेशा स्टेडियम पहुंचती हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘ हे युजी, 150वें आईपीएल मैच के लिए आपको बधाई. आपने जिस तरह से अपनी पिछली टीम और राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दिया है उसपर हमें गर्व है. आप जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं और हमेशा शानदार वापसी करते हैं, उसपर हमें बहुत गर्व हैं. दबाव के क्षण में हमेशा आप गेंदबाज के तौर पर विकेट लेते हो. मैं आपकी सबसे बडी चीयरलीडर हूं. हमेशा मैं आपको 100 फीसदी सपोर्ट करती रहूंगी.’

VIDEO: वाइड बॉल पर डीआरएस… शुभमन गिल ने खोया आपा.. अंपायर पर लगे चिल्लाने, 5 रन का हुआ नुकसान

VIDEO: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 2 रन… राशिद खान ने चौका जड़कर राजस्थान के जबड़े से छीन ली जीत, ऐसा रहा 20वें ओवर का रोमांच



पर्पल कैप की रेस में चहल को मिलेगी इन गेंदबाजों से टक्कर
युजवेंद्र चहल 10 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं. मुस्ताफिजुर रहमान 4 मैचों में 9 विकेट लेकर दूसरे और पांजाब किंग्स की ओर से खेल रहे पेसर अर्शदीप सिंह 5 मैचों 8 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं. चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं.

राजस्थान को मिली पहली हार
राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हराकर उसे इस सीजन पहली बार पराजय झेलने पर मजबूर किया. राजस्थान की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर हैं. राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. हालांकि आखिर गेंद पर गुजरात के खिलाफ उन्हें हार मिली.

Tags: Dhanashree Verma, IPL 2024, Rajasthan Royals, Yuzvendra Chahal

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here