Film Review ‘Bade Miyan Chote Miyan’: अक्षय-टाइगर की एक्शन पैक्ड के साथ मनाइए ईद

0
9

जब दो एक्शन खिलाड़ी एक साथ एक फिल्म में नजर आए, तो जरा सोचिए वो फिल्म कैसी होगी? ईद के मौके पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Film Review)’ में दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने सिनेमाघरों में हंगामा मचा दिया है.

11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रैज लोगों में भी काफी देखने को मिल रहा है. जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे मसाला मनोरंजन बनाने के राजा क्यों हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ‘फ्रेडी’ और टाइगर श्रॉफ ‘रॉकी’ नामक टॉप मिलिट्री ऑफिसर्स के किरदार में हैं.

बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आती है. फिल्म में दोनों की दोस्ती-मस्ती के साथ धमाकेदार एक्शन भी दर्शकों को पूरी फिल्म में बांधकर रखती है. एक्शन के साथ-साथ आपको फिल्म में सस्पेंस भी देखने को मिलेगा. मजबूत निर्देशन और शानदार कास्ट आपके ये नहीं पता लगने देंगे कि अगले सीन क्या होने वाला है.

यह एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैक्ड फिल्म है, जिन्हें आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. वहीं, फिल्म में विलेन के किरदार में पृथ्वीराज सुकुमारन आपका दिल जीत लेंगे. फिल्म में वह डॉ. कबीर नामक एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं, जो फ्रेडी और रॉकी का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरी दुनिया को डॉ. कबीर से खतरा है.

अब डॉ. कबीर से दुनिया को बचाने के लिए पूरी जिम्मेदारी टॉप मिलिट्री ऑफिसर्स फ्रेडी और रॉकी के कंधे पर होता है. वे दोनों इस मिशन पर निकल पड़ते हैं, अब क्या ये दोनों अपने मिशन में सफल हो पाते हैं? डॉ. कबीर का क्या होगा? इन सारे सवालों के जवाब अगर जानना चाहते हैं तो आपको सिनेमाघरों में जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

वैसे, पूरी फिल्म में अक्षय और टाइगर मिलकर आपका खूब मनोरंजन करेंगे. अभिनय की बात करेंगे तो अक्षय और टाइगर के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय भी अपने-अपने किरकारों में शानदार नजर आए हैं. सभी ने अपने-अपने किरदारों में सटीक नजर आ रहे हैं.

वहीं, फिल्म में संगीत की बात करें, तो विशाल मिश्रा भी आपका दिल जीत लेंगे. बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक से लेकर ‘रंग इश्क का’ तक के लगभग गागों बड़े पर्दे पर देखने में काफी अच्छा लगेगा. अनिरुद्ध रविचंदर, अरिजीत सिंह, विशाल ददलानी और नेहा भसीन की आवाज में गाए हुए गाने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.

वहीं, इंटरवल के पहले तक फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर लगेगी, लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार आपको सीट तक छोड़ने का मौका नहीं देगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है और यह कहना गलत नहीं होगा कि ईद के मौके पर अक्षय और टाइगर ने लोगों को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के रूप में ईदी जरूर दी है.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Akshay kumar, Sonakshi sinha, Tiger Shroff

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here