पैर फ्रैक्टर हुआ, डॉक्टर ने दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, फिर गर्लफ्रेंड ने दिया साथ, अब फिट होकर IPL में मचा रहा तबाही

0
5

नई दिल्ली. निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में है. देखा जाए तो उन्होंने अब तक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए कप्तानी भी की है. मैदान पर जमकर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले निकलस पूरन (Nicholas Pooran) को एक बार डॉक्टर ने खेल छोड़ने तक की सलाह दे दी थी. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका साथ दिया था.

दरअसल, साल 2015 में निकलस पूरन 19 साल के थे. इस छोटी उम्र में उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में उनका दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया था. इस एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर ने उनसे कहा था कि आपको क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. वह करीब 18 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे. उस समय निकलस पूरन एलिसा के साथ रिलेशनशिप में थे. उस दौरान एलिसा ने निकलस का साथ दिया था और चोट से उबरने में उनकी मदद की थी. यह बात पूरन ने खुद एक पोस्ट में लिखा था.

11 करोड़ का खिलाड़ी, IPL में डुबोई नैया, प्लेइंग XI से बैठा बाहर, फिर भी स्टारडम कायम, मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

निकोलस पूरन ने साल 2020 में एलिसा के मिगुएल से शादी रचाई थी. वह काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. करीब 2 साल पहले पूरन ने सोशल मीडिया पर वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्रेरक पोस्ट लिखा था. बता दें कि इस समय पूरन लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में अब तक 223 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 74 नाबाद का रहा है.

बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रर्दशन इस साल ठीक-ठाक रहा है. लखनऊ ने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं. उनके खाते में कुल 6 प्वाइंट्स हैं. आज 19 अप्रैल को उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इकाना स्टेडियम में आमने सामने होगी. देखना दिलचस्प होगा कि पूरन इस मैच में कैसा परफॉर्म करते हैं.

Tags: Lucknow Super Giants, Nicholas Pooran

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here