World Cup 2023: 2011 के बाद अफजल ने फिर बनाई वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी की रेप्लिका, जरूरत मंदो की मदद करना उद्देश्य

0
12

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. विश्वभर में बात करें तो क्रिकेट को लेकर हर किसी को क्रेज है और ‘भारतीय क्रिकेट टीम’ वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है. सभी में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने से भारत देश में जोश और उत्साह का माहौल है. जोधपुर में एक ऐसे क्रिकेट प्रेमी है जिनका नाम है मोहम्मद अफजल जिनकी उम्र 38 साल है और अफजल ने वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी की रिप्लिका बनाई है. ट्रॉफी की ऊंचाई 2 फुट है और उसके वजन की बात की जाए तो 3 किलो 500 ग्राम है. इस ट्रॉफी को बनाने में अफजल की पीतल, लोहा और लकड़ी का उपयोग किया गया है. अफजल ने बताया कि मुझे ट्रॉफी बनाने का जुनून बचपन से है और मेरे शौक भी कुछ नया करने का है.

अफजल ने कहा कि ट्रॉफी पर लगी बॉल की गोलाई 8 इंच है. साथ ही तीन स्टम्प भी बनाये गए है. इसको बनाने के लिए अफज्ल को एक महीने के करीब का समय लग गया. पहले भी मैने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी और पिछले चार वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी भी बनाई है. ट्रॉफी में स्टम्प सोने के कलर के है और ट्रॉफी के पेंदे में 17 गोले बना रखे है जिसमे टीम के सभी खिलाड़ी की फ़ोटो भी लग सकती है.

जरूरत मंदो की मदद करना उद्देश्य

अफजल का इस ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साह है, यदि कोई भी क्रिकेटर इस ट्रॉफी पर अपने ऑटोग्राफ करता है तो इस ट्रॉफी को नीलाम कर उस पैसों से जरूरतमंदो की सेवा करना चाहता हूं.

.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 13:29 IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here