World Cup: ‘विराट कोहली सेल्फिश हैं’.. महारिकॉर्ड देख तिलमिलाए पाकिस्तानी प्रोफेसर, भारतीय दिग्गज ने दिया करारा जवाब

0
63

हाइलाइट्स

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज की.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक पूरे कर लिए हैं.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद भारतीय क्रिकेट की पीड़ी को आगे बढ़ाया. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच के बाद विराट क्रिकेट जगत की वो कहानी बन गए हैं जिन्होंने मुश्किलों की दीवार तोड़कर शतकों का अंबार खड़ा कर दिया है. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर वनडे में सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की. जिसके बाद दुनिया के हर कोने से बधाईयां आईं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने इस सभी की नजरों में इस महान खिलाड़ी की बर्थडे पर भी आलोचना कर दी. इतना ही नहीं, हफीज ने उन्हें सेल्फिश भी बोल दिया.

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले अपने दो शतकों से चूक गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली. जन्मदिन के दिन भी सेंचुरी के करीब आने के बाद उन्होंने अंतिम ओवर्स में एक-एक रन से अपनी सेंचुरी पूरी की और महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यही वो बात जो मोहम्मद हफीज ने कही है. उन्होंने टॉप क्रिकेट एनेलिसिस के एक शो में विराट कोहली को खुलेआम सेल्फिश बता दिया. हफीज ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप में तीसरी बार उन्हें विराट के अंदर खुदगर्जी नजर आई. हालांकि, इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वर्ल्ड कप में यह तीसरी बार हुआ- मोहम्मद हफीज

हफीज ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ. 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा. रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. आपको रोहित शर्मा को श्रेय देना होगा. जिस तरह से वह सही इरादे से अपनी पारी खेल रहे हैं वह सराहनीय है. जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवरों में बल्लेबाजी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया. वह जानते थे कि पिच मुश्किल हो जाएगी और जब गेंद नई और सख्त हो तो आक्रमण करना चाहिए. आपका कप्तान भी आपकी तरह खेल सकता है लेकिन उसका लक्ष्य उसके निजी उपलब्धि से बड़ा है रोहित शतक भी लगा सकते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि विराट ने अच्छा नहीं खेला. उन्होंने 97 रन तक पहुंचने तक शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने जो आखिरी तीन सिंगल लिए, मैं इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। वह बाउंड्री मारने के बजाय सिंगल्स की तलाश में थे. अगर वह 97 या 99 पर आउट हो जाए तो कौन परवाह करता है. टीम को हमेशा व्यक्तिगत मील के पत्थर से ऊपर होना चाहिए.’

World cup 2023, mohammad hafeez, Rohit Sharma, Virat Kohli, Rohit Sharma Stats, Ishan Kishan, virat kohli 49th odi hundred, sachin tendulkar virat kohli centuries, virat kohl odi centuries, india vs south africa score, ind vs sa score, india cricket team score, virat kohl centuries list, cricket world cup 2023, Virat kohli birthday, Virat kohli century on birthday, century on birthday, virat kohli century in world cup, world cup century, Virat kohli century, Vinod Kambli, Sachin Tendulkar, Sanath Jayasuriya, Ross Taylor, Mitchell Marsh, virat kohli century record, virat kohli breaks record, sachin tendulkar world record, Virat Kohli Birthday, Virat Kohli Cricket, Virat Kohli Age, Virat Kohli Score, Virat Kohli Centuries, Virat Kohli Runs,Virat Kohli Today, Virat Kohli Anushka Sharma, Virat Kohli Photo, Virat Kohli in World Cup 2023, Virat Kohli World Cup 2023 Runs, Virat Kohli Score Today, Virat Kohli Runs in World Cup 2023, Virat Kohli Score in World Cup 2023, Virat Kohli Live virat kohli, virat kohli century, virat kohli odi century, virat kohli 49th odi century, virat kohli 100, virat kohli birthday, virat kohli 35th birthday, virat kohli equals sachin tendulkar, sachin tendulkar century, virat kohli century vs south africa, virat kohli 100 vs south africa, world cup, 2023 world cup, odi world cup 2023, विराट कोहली, वर्ल्ड कप 2023

वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब

विराट कोहली की आलोचना पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के स्वार्थी होने और व्यक्तिगत मील के पत्थर के प्रति जुनूनी होने के बारे में अजीब तर्क सुन रहे हैं. हां, कोहली स्वार्थी हैं, इतने स्वार्थी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा कर सकें, इतने स्वार्थी हैं कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर सकें. इतने स्वार्थी हैं कि नए मानक स्थापित कर सकें, इतना स्वार्थी कि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सके. हां, कोहली स्वार्थी है.’

Tags: Mohammad hafeez, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here