WC 2023 में आते ही छा गए ट्रेविस हेड, कीवी बॉलिंग को बनाया ‘खिलौना’, तीसरा सबसे तेज शतक ठोका

0
16

हाइलाइट्स

चोट से उबरने के बाद WC 2023 में पहला मैच खेले
महज 59 गेंदों पर ट्रेविस हेड ने जड़ दिया शतक
WC 2023में पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले चौथे बैटर

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 के अपने पहले ही मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऐसी जबर्दस्‍त बैटिंग की कि न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज (Australia vs New Zealand) उनके आगे पनाह मांगते नजर आए.चोट से उबरने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले हेड ने क्रीज पर उतरते ही कीवी गेंदबाजों के आगे ‘हल्‍ला’ बोल दिया.अपनी 109 रनों (67 गेंद,10 चौके और 7 छक्‍के) की पारी के दौरान उन्‍होंने कुछ अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए. बाएं हाथ के इस विस्‍फोटक ओपनर ने जहां इस वर्ल्‍डकप का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा, वही अपना पहला WC खेलते हुए पहले ही मैच में सैकड़ा जमाने वाले बल्‍लेबाजों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया.

धर्मशाला के मैच में ओपनर के तौर पर डेविड वॉर्नर (David Warner)के साथ पारी की शुरुआत करने वाले हेड ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए.न्‍यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मेट हेनरी उनके खास शिकार बने. इस कीवी बॉलर के दूसरे और पारी के तीसरे ही ओवर में उन्‍होंने दो छक्‍के जड़े. इस तेज गेंदबाज के तीसरे ओवर में उन्‍होंने फिर दो चौके और एक छक्‍का लगाकर अपने शॉट्स की रेंज दिखाई.

पाकिस्तान को मिला वर्ल्ड कप 2023 का रिटर्न टिकट, 4 मैच हारने वाली चौथी टीम

यह हेड की बैटिंग का ही कमाल था कि ऑस्‍ट्रेलिया के 50 रन महज 4.1 ओवर्स में पूरे हो गए. हेड का अर्धशतक 25 गेंदों पर छह‍ चौकों और चार छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. इसके बाद भी उनकी आतिशी बल्‍लेबाजी का दौर जारी रहा. उनका शतक 59 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. वे इस वर्ल्‍डकप में तीसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.उनसे पहले, इस वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ग्‍लेन मैक्‍सवेल 40 गेंदों पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 49 गेंदों पर शतक पूरा कर चुके हैं.

हिंदू क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जब वह बेटी के साथ…

वर्ल्‍डकप के अपने पहले ही मैच में शतक जमाने वाले हेड दुनिया के 19वें बल्‍लेबाज (इस वर्ल्‍डकप के चौथे) हैं.  के डेवोन कॉन्‍वे (Devon Conway) और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के अलावा पाकिस्‍तान के अब्‍दुल्‍ला शफीक (Abdullah Shafique) उनसे पहले इस वर्ल्‍डकप में अपने पहले मैच में शतक जमा चुके हैं. कॉन्‍वे और रचिन ने इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इंग्‍लैंड और शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं.109 रन बनाने के बाद हेड जब ऑफ ब्रेक बॉलर ग्‍लेन फिलिप्‍स की गेंद पर बोल्‍ड हुए तब जाकर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों ने राहत की सांस ली.हालांकि वे तब तक अपना काम करते हुए कंगारू टीम को विशाल स्‍कोर की ओर से पहुंचाने का प्‍लेटफॉर्म तैयार कर चुके थे.

Tags: Australia Cricket Team, Australia vs New Zealand, Travis Head, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here