WC सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से कभी नहीं हारा ऑस्‍ट्रेलिया, ईडन गॉर्डंस में यह होगा जीत का ‘मंत्र’

0
74

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) अब नॉकआउट दौर में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाना है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार, 16 नवंबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) से होगा. कोलकाता का ईंडन गार्डंस(Eden Gardens), दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा. दो कद्दावर टीमों के बीच वैसे तो यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है लेकिन पैट कमिंस की ऑस्‍ट्रेलियन टीम को फाइनल में पहुंचने के लिहाज से फेवरेट माना जा रहा है.

हालांकि लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम, ऑस्‍ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दे चुकी है लेकिन इस हार को ‘अलार्मिंग साइन’ मानते हुए कंगारू टीम ने बाद के मैचों में अपने प्रदर्शन को शीर्ष स्‍तर पर पहुंचाया है. सही समय पर इस टीम की बैटिंग और बॉलिंग फॉर्म में आई है. दोनों टीमों ने 9 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है लेकिन नेट रनरेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे स्‍थान पर है.

सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को फेवरेट मानने की दो और वजह हैं. पहली यह कि वर्ल्‍डकप के सेमी फाइनल में दोनों टीमें दो बार टकराई हैं  और दक्षिण अफ्रीका कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाया है. 1999 और 2007 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हार मिली है. 1999 के सेमीफाइनल में तो दक्षिण अफ्रीका जीत की कगार पर पहुंचने के बावजूद मैच टाई कर बैठा था और सुपर सिक्‍स टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में एंट्री मिली थी. वर्ल्‍डकप 2007 के सेमीफाइनल में दोनों टीमें एक बार फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं जिसमें कंगारू टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.

एक और वजह दक्षिण अफ्रीका की टीम पर लगा ‘चोकर्स’ का टैग है. अहम यानी नॉकआउट मैचों में लड़खड़ाने की इस टीम की आदत है. संभवत: यही कारण है कि प्रतिभावान प्‍लेयर्स से भरी यह टीम अब तक एक भी बार वर्ल्‍डकप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है.एक और वजह ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल के लिहाज से फेवरेट बना रही.इस बार वर्ल्‍डकप भारत के स्पिन के मददगार विकेट पर हो रहा है और ऐसी घुमावदार गेंदबाजी का सामना करने में ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है.

जीत के लिहाज से ये फैक्‍टर हो सकते हैं अहम
टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करे : ईंडन गार्डंस पर पिछले 11 वनडे मैचों में से केवल दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई है.इस लिहाज से टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ज्‍यादा मुफीद होगा.ऐसी स्थिति में पहले बैटिंग करने वाले टीम अपने लिए बड़ा स्‍कोर सेट कर सकती है.बाद में विकेट के कुछ स्‍लो होने और फ्लड लाइट में बाद में बैटिंग करने वाली टीम संघर्ष करती नजर आई है.

चेज करने में कमजोर है दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में चार बार 350+ का स्‍कोर बनाया है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन बार ऐसा किया है.बेशक 350+ के स्‍कोर मामले में तेंबा बावुमा की टीम ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर है लेकिन इसके साथ ही एक तथ्‍य यह भी है कि दक्षिण अफ्रीका स्‍कोर को चेज करने में कमजोर है और इसकी दबाव में बिखरने की प्रवृति सामने आई है. टीम के डेविड मिलर भी यह बात स्‍वीकार कर चुके हैं कि स्‍कोर चेज करते हुए जीत हासिल करने के रिकॉर्ड में उनकी टीम को सुधार करने की जरूरत है.

वर्ल्‍डकप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्‍डकप में दोनों टीमें अब तक सात बार आमने सामने आई हैं. इसमें चार बार ऑस्‍ट्रेलिया (टाई मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतर रिकॉर्ड के आधार पर मिली जीत को मिलाकर) जीता है जबकि तीन बार दक्षिण अफ्रीका.ओवरआल दोनों टीमों के बीच 109 बार मुकाबला हुआ है जिसमें 50 बार ऑस्‍ट्रेलिया और 55 बार दक्षिण अफ्रीका जीता है.तीन मैच टाई रहे हैं जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. दोनों टीमों के बीच हाल में हुई वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है.

Tags: Australia Cricket Team, South africa, South Africa National Cricket Team, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here