Team Indias probable Playing 11 vs England : 5 गेंदबाज या पांच बैटर, रोहित किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे? क्या अश्विन खेलेंगे?

0
18

हाइलाइट्स

विश्व कप 2023 में रविवार को भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी
रोहित शर्मा इस मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे?

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयरथ अबतक नहीं रूका है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं. भारत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है. अब बारी इंग्लैंड की है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप में बुरा हाल है. जोस बटलर की इंग्लिश टीम अब तक 5 में से 1 ही मैच जीती है और भारत के खिलाफ हार उसके लिए विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद कर देगी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. वहीं, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के और करीब पहुंचने की कोशिश करेगी.

इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारत इस मुकाबले में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा. यानी किन 11 खिलाड़ियों को रोहित मौका देंगे.

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का संतुलन गड़बड़ा गया है. रोहित के सामने बड़ा सवाल ये है कि वो पांच गेंदबाज के साथ उतरें या 5 बल्लेबाजों के साथ. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच गेंदबाज के साथ ही उतरी थी. उस मैच में हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में रोहित को प्लेइंग-11 में 2 बदलाव करने पड़े थे. हार्दिक की बैटर के रूप में भरपाई के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में लाया गया था और एक गेंदबाज के रूप में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी टीम में आए थे. दूसरा विकल्प ये है कि भारत 6 गेंदबाज के साथ उतरे. हालांकि, उस सूरत में प्लेइंग-11 में पांच ही मुख्य बैटर रहेंगे, जो इंग्लैंड जैसे अटैक के खिलाफ जोखिम भरा हो सकता है.

शमी को नजरअंदाज करना मुश्किल
मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में 5 विकेट झटके थे. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाहर बैठाया जाए, ऐसा मुश्किल दिख रहा. वैसे, लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजी के मुफीद रही है. इस वर्ल्ड कप में भी देखें तो यहां अबतक 3 मैच हुए हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों के मुकाबले (5.63) स्पिनर का इकोनॉमी रेट (4.79) कम रहा है. हालांकि, विकेट बहुत सूखा नहीं है. ऐसे में इस बार यहां गेंद बहुत ज्यादा घूम नहीं रही है और भारत-इंग्लैंड का मैच लाल मिट्टी के विकेट पर होगा, जिसपर हल्की घास भी है.

भारत-इंग्लैंड मैच लाल मिट्टी के विकेट पर होगा
इसका मतलब साफ है कि इस विकेट पर स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार हो सकते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन या शार्दुल ठाकुर भारत के प्लेइंग-11 में आएं, ऐसा मुश्किल दिख रहा.यानी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित बुमराह-सिराज-शमी की तिकड़ी के साथ ही उतरेंगे और दो स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवींग्र जडेजा खेलेंगे.

World Cup LIVE Update: इंग्लैंड-भारत की टक्कर, टीम इंडिया की टॉप पर पहुंचने पर नजर

अश्विन कैसे खेल सकते हैं?
अश्विन उसी सूरत में प्लेइंग-11 में आ सकते हैं, जब रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को ड्रॉप करें. फिलहाल, ऐसा होता नहीं दिख रहा. दूसरा विकल्प ये हो सकता है कि रोहित पेस तिकड़ी को बरकरार रखें और सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 1 ओवर गेंदबाजी करें. हालांकि, ये विश्व कप में अबतक नहीं हुआ है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स पर कोहली, शुभमन गिल, रोहित सबने गेंदबाजी की.

बैटिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. तीन नंबर पर विराट कोहली, चार पर श्रेयस अय्यर और पांच पर केएल राहुल खेलेंगे. अगर सूर्या खेलते हैं तो 6 नंबर पर वो बैटिंग के लिए उतरेंगे. दो स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Tags: India Vs England, Mohammed Shami, Mohammed siraj, R ashwin, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here