IPL 2024: जारी हुआ आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल, कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले? जानिए पूरी डिटेल

0
84

हाइलाइट्स

आईपीएल के ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी
10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का बिगुल बज गया है. इस लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है . उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टकराएंगी. आईपील गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को पहले 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा की. ये मुकाबले देश के 10 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे यानी एक दिन में 2 मुकाबले आयोजित होंगे. चारों डबल हेडर मैच वीकेंड पर आयोजित होंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. क्रिकेट फैंस को 10 टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा.

IPL 2024: 17 दिन… 21 मैच.. 4 डबल हेडर, पहले फेज के लिए शेड्यूल का ऐलान, उद्घाटन मैच में धोनी और डुप्लेसी की सेना में होगी टक्कर

IPL 2024 Schedule Announced: आईपीएल के 17वें एडिशन के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

ipl 2024 schedule, IPL, IPL 2024, IPL 2024 schedule, Indian Premier League 2024 schedule, ipl 2024, indian premier league schedule, IPL 2024 schedule, CSK ipl 2024 schedule, IPL 2024 time table, ipl 2024 time table, IPL 2024 schedule, ipl 2024 time table, indian premier league 2023, ipl schedule announced, csk vs rcb, ipl 2024 timings, ipl 2024 date, ipl 2024 vienue, ipl 2024 match timings, ipl 2024 match starts, ipl schedule revealed, ipl match time indian standard

आईपीएल 2024 शेड्यूल

सभी 10 फ्रेंचाइजी के कप्तान इस प्रकार हैं
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुआई करेंगे. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान संभालेंगे वहीं रॉयल चैलेंजर्सब बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसी के कंधों पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन होंगे. गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के कंधों पर होगी वहीं लखनउ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते दिखेंगे जबकि संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान होगी.

5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है
दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. फॉर्मेट के अनुसार 10 टीम को 5-5 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी. हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी. वह दूसरे ग्रुप में चार टीम से एक-एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी. आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है. सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था.

Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, Indian premier league, IPL, Royal challengers

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here