IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए बदल गया टीम इंडिया का कप्तान, कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, फ्री में यहां देखें लाइव

0
18

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. दोनों टीमें अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में टकराने को तैयार हैं. सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को अपने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे जिन्हें हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. पावर हिटर रिंकू सिंह को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. साउथ अफ्रीका टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है जिन्होंने टी20 सीरीज में भी प्रोटियाज टीम की कमान संभाली थी.

दो युवा खिलाड़ियों साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) वनडे सीरीज में अपने डेब्यू का इंतजार है. दोनों खिलाड़ी इस दौरे पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं जबकि हाल में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज किए गए संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) वनडे स्क्वॉड में वापसी करने में सफल रहे. वनडे सीरीज के मुकाबलों का समय भी बदल गया है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में 91 वनडे खेल चुकी हैं जिनमें से भारत को 38 में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका को 50 वनडे में विजय मिली है. 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी?

  • भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका दौरे पर कितने मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी?

  • भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज खेलेगी.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले कहां- कहां खेले जाएंगे ?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले जोहांसबर्ग, गक्बेरहा और पार्ल में खेले जाएंगे.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबलों को टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

  • भारत और साउथ अफ्रीका 3 वनडे मैचों की सीरीज के लाइव मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज 18 हिंदी को फॉलो कर सकते हैं.

    .

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here