IND vs AUS Dream 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान, हो सकते हैं मालामाल

0
73

हाइलाइट्स

भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप फाइनल खेलने उतर रही है
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में विश्व खिताब जीता था

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय बेहतरीन लय में हैं. भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैा जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. इस मुकाबले के लिए आप कौन सी बेस्ट ड्रीम इलेवन चुन सकते हैं और किस खिलाड़ी को कप्तान और उप कप्तान बना सकते हैं? आइए जानते हैं सबकुछ.

टीम इंडिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है जबकि कंगारू टीम (IND vs AUS) की नजर छठी बार विश्व विजेता बनने पर है. मौजूदा विश्व कप (World Cup) में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब गरज रहा है. कोहली 10 पारियों में सर्वाधिक 711 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं. विराट इस समय जिस लय में हैं, उसे देखकर उनपर दांव लगाया जा सकता है. यानी उन्हें ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

भारत 20 साल पुराना हिसाब कर सकता है बराबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया जीत सकती है फाइनल की जंग कैसे? 3 पॉइंट में समझिए

IND vs AUS वर्ल्ड कप फाइनल टाई हुआ तो क्या होगा, सुपर ओवर या बाउंड्री काउंट से होगा फैसला? क्या है ICC का नया नियम

… इसलिए शमी को बनाएं उप कप्तान
विश्वकप के फाइनल में उप कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी को दे सकते हैं. शमी की धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम डरी हुई है. इस विश्व कप में शमी 6 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. उन्हें शुरुआती 3 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को शमी की याद आई, जिन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपका. शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर ढा सकते हैं. टीम इंडिया यदि विश्व कप जीतती है तो इसमें शमी का अहम रोल होगा. शमी से ऑस्ट्रेलियाई खेमा डरा हुआ है. फाइनल की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को शमी से सावधान रहना होगा जो इस समय टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए बेस्ड ड्रीम 11: विकेटकीपर- केएल राहुल बैटर्स- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर ऑलराउंडर्स: रवींद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Mohammed Shami, ODI World Cup, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here