IND vs AUS वर्ल्ड कप फाइनल टाई हुआ तो क्या होगा, सुपर ओवर या बाउंड्री काउंट से होगा फैसला? क्या है ICC का नया नियम

0
80

हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप फाइनल में रविवार को टकराएंगी
भारतीय टीम की नजर तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने पर लगी है

नई दिल्ली. दो बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 कप के फाइनल में 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से रविवार को टकराएगी. यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत मौजूदा विश्व कप में अभी तक अपराजेय है जबकि ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में 2 मैचों में हार मिली थी. भारत कंगारू टीम को लीग में मात दे चुका है. मुकाबले के दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. फैंस को पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिलेगा. लेकिन इस बीच लोग यह जानने को आतुर हैं कि यदि मुकाबला टाई हुआ तो फिर क्या होगा? क्या 4 साल पहले वाला बाउंड्री काउंट फॉर्मूला अपनाया जाएगा या आईसीसी ने इसके लिए नया नियम लागू किया है. चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से अहम आपको पूरी डिटेल में बताते हैं.

वैसे तो, मौसम पर किसी का जोर नहीं है लेकिन यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला फाइनल बारिश में धुल जाता है तो फिर उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. मतलब साफ है कि ऐसी स्थिति में मुकाबला रिजर्व डे में पूरा होगा. अब सवाल यह है कि यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश विलेन बनती है और मुकाबला नहीं हो पाता है तो उस कंडीशन में क्या होगा. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.

IND vs AUS WC Final: कोहली से लेकर शमी तक… 5 खिलाड़ी जो 12 साल बाद टीम इंडिया को बना सकते हैं चैंपियन, एक है थ्री डी प्लेयर

IND vs AUS World Cup 2023 Final: फाइनल में रोड़ा बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी, पार पा लिया तो समझिए ट्रॉफी पक्की!

टाई हुआ मुकाबला तो आईसीसी का ये नियम होगा लागू
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच फाइनल मुकाबला यदि टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हुआ तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा. यानी जब तक कोई टीम विजेता नहीं बन जाती तब तक सुपर ओवर होता रहेगा. इसके अलावा यदि किसी कारणवश सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट रूप से दोनों टीमों को विनर घोषित कर दिया जाएगा.

2019 में इंग्लैंड टीम बाउंड्री काउंट के जरिए बनी थी विश्व चैंपियन
साल 2019 में इंग्लैंड की टीम बाउंड्री काउंट के जरिए वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. हालांकि आईसीसी के इस नियम की उस समय जमकर आलोचना हुई थी. 4 साल पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं. मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया. फिर सुपर ओवर में भी स्कोर टाई हो गया. इसके बाद रिजल्ट के लिए बाउंड्री काउंट का सहारा लिया गया जहां इंगलैंड ने बाजी मारी. लेकिन इस विश्व कप में आईसीसी ने नया नियम लागू किया है.

Tags: ICC Rules, IND vs AUS, India vs Australia, ODI World Cup, Super Over, Super over tie, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here