Ind vs Aus: अहमदाबाद में बजता है भारत के 2 खिलाड़ियों का डंका, ऑस्ट्रेलिया को अकेले पस्त करने का रखते हैं दम

0
75

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India) ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस साल की चैंपियन बनने वाली है. लेकिन कहीं ना कहीं टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी है. मोहम्मद शमी और शुभमन गिल इस मुकाबले में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्सर इन दो प्लेयर्स का जलवा देखने को मिलता है.

दरअसल, गुजरात टाइटंस के 2 खिलाड़ी इस साल भारत के स्क्वॉड का हिस्सा है. हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसलिए लिस्ट में हम उन्हें नहीं रख रहे हैं. गुजरात टाइटंस की टीम का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच भी यही खेला जाएगा. ऐसे में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल इस मैदान में शानदार परफॉर्म कर सकते हैं. वह इस विश्व कप में भी लय में दिखे हैं.

दामाद को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे शाहिद अफरीदी, बोले- मैं चाहता था ये खिलाड़ी पाकिस्तान की कमान…

साल 2023 के आईपीएल की बात करें तो इस साल शमी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7 के आस पास की रही है. आईपीएल 2023 में वो सबसे 28 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वहीं विश्व कप में भी अब तक उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. ऐसे में उनसे इस मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

वही शुभमन गिल ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में वो शतक लगा सकते थे लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा था. आईपीएल 2023 में गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 404 रन बनाए थे. औसत करीब 77 का रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल अब तक 8 मैचों में 350 रन बना चुके हैं.

Tags: India vs Australia, Mohammed Shami, Narendra modi stadium, Shubman gill, World cup 2023

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here