AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के 2 गेंदबाजों ने पाकिस्तान का निकाला दम, पहली पारी में कंगारुओं को मिली बढ़त

0
14

हाइलाइट्स

पैट कमिंस ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए
नाथन लॉयन ने 4 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढ़त मिली है

नई दिल्ली. कप्तान पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए. मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में 318 रन बनाने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 54 रन की बढ़त मिल गई है. तीसरे दिन पैट कमिंस ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. कमिंस ने 5 विकेट चटकाए वहीं लॉयन ने 4 शिकार किए. पाकिस्तान की ओर से ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली वहीं कप्तान शान मसूद 54 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर मोहम्मद रिवजान ने 51 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया.

ऑस्ट्र्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कमिंस की टेस्ट मैचों में यह 10वीं बार 5 विकेट हॉल है. 57 टेस्ट मैचों में कमिंस के नाम 247 विकेट हो गए हैं. चोट के बाद स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने भी शानदार वापसी की है. लॉयन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 18.5 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन देकर 4 विकेट लिए.

पहले मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था लेकिन अब… धोनी के लंबे बाल रखने के पीछे की वजह क्या है, जानकर आप भी करेंगे सलाम

पाकिस्तान ने दूसरे दिन 194 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 194 रन बनाए थे. मोहम्मद रिजवान 29 रन बनाकर नाबाद लौटे थे वहीं आमेर जमाल 2 रन पर नाबाद थे. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआ की. रिजवान को पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर अपना चौथा शिकार पूरा किया. शाहीन अफरीदी को लॉयन ने 21 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. हसन अली 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लैबुशेन के 63 रन के दम पर पहली पारी में 318 रन बनाए थे. मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए वहीं ओपनर वॉर्नर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. स्टीव स्मिथ ने 26 रन का योगदान दिया. ट्रेविस हेड ने 17 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने तीन विकेट चटकाए जबकि शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली के खाते में 2-2 विकेट गए.

Tags: Australia, Boxing Day Test, Nathan Lyon, Pakistan vs australia, Pat cummins

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here