पाक खिलाड़ी बीवी को करता था अलमारी में बंद… टीममेट्स को भी नहीं लग पाई भनक, फिर ऐसे खुला राज

0
8

हाइलाइट्स

पीसीबी ने टूर्नामेंट के बीच में लिया फैसला
सकलैन मुश्ताक की बीवी लंदन में रहती थी

नई दिल्ली. सकलैन मुश्ताक की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में होती है. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अपने ‘दूसरा’ बॉलिंग से बल्लेबाजों को आसानी से फंसाते थे. उन्हें इस गेंद का जनक भी कहा जाता है जिन्होंने ‘दूसरा’ गेंद का इजाद किया. दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है, इस कला में सकलैन पारंगत थे. 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सकलैन ने होटल के कमरे में एक ऐसा काम किया था जिसकी चर्चा आज भी होती है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने पीसीबी के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और अपनी वाइफ को होटल के कमरे की अलमारी में बंद कर दिया था. सकलैन ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था.

रौनक कपूर के शो ‘बियॉन्ड द फील्ड’ में सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने खुलासा किया था कि उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी अपनी को होटल के कमरे की अलमारी में छुपा दिया था. पाकिस्तान की टीम 1999 में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप खेलने गई थी. पीसीबी ने टूर्नामेंट के बीच में खिलाड़ियों को उनकी फैमिली को वापस भेजने का फरमान जारी कर दिया. सकलैन को पीसीबी का यह फैसला रास नहीं आया. उनकी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी. उनकी बीवी लंदन में रहती थीं. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान उनकी पत्नी उनके साथ थीं. सकलैन ने बताया कि उनका एक नियम था. वह दिन में टीम के साथ एक पेशेवर खिलाड़ी की तरह ट्रेनिंग में हिस्सा लेते थे. लेकिन शाम को उन्हें पत्नी के साथ समय बिताना अच्छा लगता था.

बाबर आजम के इंतजार में 3 बड़े रिकॉर्ड, टी20 में कोहली का ‘महारिकॉर्ड’ कर सकते हैं अपने नाम, फिंच का विश्व कीर्तिमान भी खतरे में

तैयारी T20 World Cup की… 17 महीने में तीसरी बार PAK दौरे पर कीवी टीम, भारत में लाइव मैच का मजा उठाने का ये है इकलौता ऑप्शन

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि जब पीसीबी ने यह फरमान जारी किया तो मैंने हेड कोच रिचर्ड पायबस से कहा कि जब सबकुछ ठीक चल रहा है तो बोर्ड ने बीच में ये फैसला क्यों लिया. तभी मैंने फैसला किया कि मैं पीसीबी के फैसले को नहीं मानूंगा. बकौल सकलैन मुश्ताक, ‘ मैनेजर और कोच हमारे कमरे में आकर जांच करते थे. कुछ खिलाड़ी कमरे में बातें करने के लिए भी आते थे. एक दिन मैंने दरवाजे पर किसी के आने की आवाजा सुनी. तब मैंने पत्नी से अलमारी में छिपने के लिए कहा. उस समय मैनेजर आए और वापस चले गए. इसके बाद अधिकारी भी आए लेकिन वो भी चले गए. तब तक बीवी अलमारी में छिपी रही. इनके जाने के बाद अजहर महमूद और मोहम्मद यूसुफ मेरे कमरे में आए और नियमों के बारे में बात करने को कहा. उन्हें शक हो गया था कि मेरी बीवी कमरे में ही है. उनके ज्यादा जोर देने पर मैं मान गया और पत्नी को अलमारी से बाहर निकलने को कहा.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हारने के बाद बाहर हालात बहुत खराब थे. सभी उदास थे. सकलैन ने कहा कि मैं होटल गया और चेकआउट करने के बाद पत्नी को अपने अपार्टमेंट में जाने के लिए कहा. मुश्ताक की बेगम लंदन में रहती थीं. मुश्ताक ने 1999 वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी अपने नाम किया था. सकलैन ने 49 टेस्ट और 169 वनडे इंटरनेशल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 208 और वनडे में 288 विकेट दर्ज है.

Tags: Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, Pcb

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here