आखिरी गेंद पर मिली हार, कप्तान लाचार, संजू सैमसन बोले- जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो…

0
6

हाइलाइट्स

राजस्थान की आईपीएल 2024 में पहली हार है
कप्तान संजू सैमसन ने बताई हार की वजह
राजस्थान की टीम 8 अंक के साथ पहले नंबर पर

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है. लीग के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उसे आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की 5 मैचों में यह पहली हार है. हार के बावजूद संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में गुजरात ने 7 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. हार के बाद संजू सैमसन काफी परेशान नजर आए. संजू को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे उनकी टीम इतना बड़ा स्कोर करने के बावजूद हार गई. उन्होंने कहा कि इसके बारे में वह कुछ समय बाद अच्छे से बता पाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 24) और राहुल तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. बाकी का काम आखिरी में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने किया.

सना या सानिया? कमाई में कौन है सबसे आगे.. नेटवर्थ में कौन देती है शोएब मलिक को टक्कर, जानिए

संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘हम आखिरी गेंद पर हारे. इस समय इसपर बात करना मेरे लिए काफी कठिन है. कप्तान के लिए यह बताना कि उसकी टीम क्यों हारी, बता पाना काफी मुश्किल होता है. मैं इसके बारे में कुछ देर बाद बता पाउंगा. हालांकि जीत का श्रेय गुजरात टाइटंस को देना चाहिए. यही खेल की खूबसूरती है.’ हम इस हार से सीखकर आगे बढ़ेंगे.’

रियान पराग (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और संजू सैमसन (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे राजस्थान रॉयल्स ने3 विकेट पर 196 रन बनाए. राजस्था रॉयल्स टीम आखिरी के 8 ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही.

बकौल संजू सैमसन, ‘ जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 180 के आसपास का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा. मुझे लगा कि 197 रन एक विजयी स्कोर था. ओस नहीं थी और विकेट थोड़ा सूखा और गेंद नीची रह रही थी. हमारे गेंदबाजी आक्रमण के साथ हमें ऐसा करना चाहिए था लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.’ इस जीत से गुजरात टाइटंस 6 अंक लेकर छठे नंबर पर पहुचं गई है.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2024, Rajasthan Royals, Sanju Samson

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here