Delhi IMD winter Alert Weather Update 21 October Delhi NCR Barish Weather Forecast Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi

0
17

ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather IMD Updates: बीते कई दिनों से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते कई दिनों से सुबह-शाम को तो गुलाबी ठंडक का महसूस हो ही रहा था। हालांकि, अब दिन का तापमान भी कम हो गया है। दिल्ली में अब लोग एसी तो पहले ही बंद कर चुके हैं अब लोगों को गर्म कपड़े तैयार कर लेने चाहिए। अगले दस से पंद्रह दिनों में मौसम और अधिक ठंडा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ पहुंच जाएगा, जिससे मौसम में बदलाव संभव है।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त ठंड महसूस होने लगी है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की धुंध देखने को मिली। स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। यह पिछले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की तरह ज्यादा ताकतवर तो नहीं है। इसके चलते 22 और 23 को हल्की बारिश हो सकती है।

न्यूनतम तापमान में इजाफे की संभावना नहीं है। यह 18 डिग्री के आसपास रह सकता है। अभी तापमान में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते-जाते रहने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सापेक्षिक आद्रर्ता सुबह साढ़े आठ बजे 83 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है।

बता दें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 38 से 94 प्रतिशत तक रहा। पालम में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, गाजियाबाद में 28.1 डिग्री, मंगेशपुर में 28.7 डिग्री और मयूर विहार में 28.4 डिग्री रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 219 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक 101 से 200 के बीच मध्यम 201 से 300 के बीच खराब 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here