Guru Ke Upay: कमजोर गुरु बन गया है तरक्की की राह का रोड़ा? कर लें ज्योतिष के 7 आसान उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के भी योग

0
4

जिस व्यक्ति की कुंडली में देव गुरु बृहस्पति नीच अवस्था में होते हैं या फिर पाप ग्रह के कारण उनका दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ने लगता है तो सफलता मिलने में परेशानी आती है. गुरु के कमजोर होने से व्यक्ति की शिक्षा प्रभावित होती है, उसके ज्ञान, धन, तरक्की में बाधा आने लगती है. उस व्यक्ति ​के विवाह में भी देरी होने लगती है. काम अटकने लगते हैं और यश एवं प्रसिद्धि भी नहीं मिल पाती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से गुरु ग्रह का दोष दूर होता है. आइए जानते हैं गुरु दोष दूर करने या गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपायों के बारे में.

गुरु ग्रह को मजबूत कैसे करें?
1. गुरु ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है कि आप प्रतिदिन अपने गुरु का पैर छूकर प्रणाम करें. अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. इससे आपकी कुंडली का गुरु मजबूत होगा.

2. गुरु के बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः का जाप करें. या फिर आप ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप कर सकते हैं. इसके लिए आप हल्दी की माला या फिर तुलसी की माला का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मई में 4 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, तुला समेत 5 राशिवालों की लगेगी लॉटरी! खुल जाएगा भाग्य

3. गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. विष्णु चालीसा या बृहस्पति चालीसा का पाठ करें. भगवान विष्णु की कृपा से कुंडली का गुरु दोष दूर हो सकता है.

4. बृहस्पतिवार के दिन आप किसी गरीब ब्राह्मण को हल्दी, पीले वस्त्र, पीतल के बर्तन, केला, केसर, बेसन, चने की दाल आदि का दान करें. इससे भी आपको लाभ होगा.

5. यदि आपका गुरु कमजोर है तो अपनी तर्जनी अंगुली में सोने की एक अंगूठी पहनें. इससे लाभ होगा. इसके अलावा आप चाहें तो गुरु के शुभ रत्न पुखराज या फिर उपरत्न फिरोजा, सुनेला या सोनल धारण कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ज्योतिषाचार्य की मदद लेनी चाहिए.\

ये भी पढ़ें: वृषभ में गुरु का गोचर आज, ये 5 राशिवाले रहें सावधान! जीवन में छा सकते हैं संकट के बादल

6. जिसकी कुंडली में गुरु दोष हो या गुरु कमजोर हो, उन लोगों को बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और इस दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए.

7. विवाह के लिए गुरु का मजबूत होना जरूरी है. गुरुवार के दिन आप पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. उसके बाद पीले वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें. उस दौरान ओम लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here