According to the zodiac sign, wearing Rudraksha will remove all the problems of life, know everything from the astrologer. – News18 हिंदी

0
8

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम :रुद्राक्ष में भगवान शिव की सक्तियां समाहित होती है. मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से भगवान शिव की उस व्यक्ति पर असीम कृपा होती है. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार पौराणिक कथाओं के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से मानी जाती है. रुद्राक्ष बहुत ही पवित्र माना गया है.

रूद्राक्ष के वृक्ष पहाड़ों के ऊपर पाए जाते हैं. जिनमें रूद्राक्ष फल के रूप में लगता है. रूद्राक्ष एक मुखी, तीन मुखी, पांच मुखी, आदि कई मुखी रुद्राक्ष पाए जाते हैं. इन सभी रुद्राक्ष को व्यक्ति राशी के अनुसार धारण करते है. उन्हें इसका उचित फल प्रदान होता हैं. व्यक्ति रुद्राक्ष को धारण करता है, तो इससे उसे धन, विद्या, सेहत, संपत्ति, ऐश्वर्य, लंबी आयु, शत्रुओं पर विजय, रोग एवं पाप से मुक्ति साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है. कुछ लोग इसे गले में तो कुछ कलाई एवं बाजू पर भी धारण करते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करते है, तो इसका और भी ज्यादा शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं.

यहां जाने राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करना
सबसे पहले हम बात करते है मेष राशि के जातको के बारे में इस राशि के व्यक्ति तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं. इसके साथ ही वृष राशि के जातकों को छहमुखी एवं दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. मिथुन राशि के व्यक्ति के लिए चारमुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होगा. फिर हम बात करें कर्क राशि के जातकों की, तो इस राशि के व्यक्ति को चारमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इसके अलावा इस राशि के व्यक्ति गौरीशंकर रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं. फिर सिंह राशि के जातकों को पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इसको धारण करने से इन्हें धन संपत्ति की प्राप्ति होती है.

गौरीशंकर और गणेश रुद्राक्ष माना जाता है सबसे शुभ
गौरीशंकर और गणेशरुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ माना जाता है. हम बात अगर गौरीशंकर और गणेशरुद्राक्ष की बात करें तो कन्या राशि के जातकों के लिए गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना अत्यंत शुभ माना गया है. इसके साथ ही तुला राशि के जातकों के लिए सातमुखी एवं गणेशरुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ रहता है. अगर हम बात वृश्चिक राशि के व्यक्ति की करें, तो इनको मनोकामना पूर्ति के लिए आठमुखी एवं तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. धनु राशि के व्यक्ति के लिए नौमुखी या एकमुखी रुद्राक्ष धारण करना श्रेष्ठ रहता है. इसके साथ ही मकर राशि के जातकों के लिए दसमुखी एवं तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना फायदेमंद रहता है. अब कुंभ और मीन राशि की बात करें, तो कुंभ राशि के व्यक्ति को सफलता प्राप्ति के लिए सातमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और मीन राशि के व्यक्ति के लिए एकमुखी रुद्राक्ष अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है.

Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here