Aaj Ka Panchang 2024: रवि योग में प्रदोष व्रत, पूरे दिन बना सर्वार्थ सिद्धि योग, देखें मुहूर्त, शिववास, राहुकाल, दिशाशूल

0
8

हाइलाइट्स

अमृत सिद्धि योग: 05:08 पीएम से 05:48 एएम, 22 अप्रैल तक.
रवि प्रदोष व्रत का पूजा मुहूर्त: 06:51 पीएम से 09:02 पीएम तक.

आज का पंचांग 21 अप्रैल 2024: चैत्र का अंतिम प्रदोष या रवि प्रदोष व्रत 21 अप्रैल को है. उस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, व्याघात योग, कौलव करण, पश्चिम का दिशाशूल और दिन रविवार है. इस दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. प्रदोष के दिन शिववास भी है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप कोई भी कार्य करते हैं तो वह सफल सिद्ध होता है और उसका फल प्राप्त होता है. रवि प्रदोष व्रत की पूजा शाम को सूर्यास्त के बाद से शुरू होगी. प्रदोष व्रत रखकर शिव जी की पूजा करने से सभी संकट मिट जाते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

जो लोग रवि प्रदोष व्रत रखेंगे, वे सुबह में सूर्य देव को जल अर्पित करके प्रदोष व्रत और शिव पूजा का संकल्प कर लें. फिर शुभ मुहूर्त में शाम के समय भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें. भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, भांग, धतूरा, गंगाजल, अक्षत्, शहद, गाय के दूध, फल, फूल, शक्कर आदि से करें. फिर शिव चालीसा और प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें. उसके बाद शिव जी की आरती कर लें. रात के समय रा​त्रि जागरण करें और अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करके व्रत को पूरा करें.

वहीं लोग लोग रविवार का व्रत होंगे, वे नमक का सेवन न करें. सूर्य पूजा करें और शाम को मीठा भोजन करके व्रत का पारण करें. रविवार व्रत करने से रोग और दोष दूर होते हैं, सूर्य देव की कृपा से घर धन और धान्य से भर जाता है. रविवार के दिन आप नारंगी या लाल रंग कपड़े, गुड़, घी, गेहूं, तांबे के बर्तन आदि का दान कर सकते हैं. इससे कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं प्रदोष के दिन का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

ये भी पढ़ें: 25 अप्रैल को मेष में होगा शुक्र का प्रवेश, इन 4 राशिवालों का छिन सकता है सुख-चैन!

आज का पंचांग, 21 अप्रैल 2024
आज की तिथि- त्रयोदशी – 01:11 एएम, 22 अप्रैल, फिर चतुर्दशी
आज का नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 05:08 पीएम तक, उसके बाद हस्त
आज का करण- कौलव – 11:57 एएम तक, फिर तैतिल – 01:11 एएम, 22 अप्रैल
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- व्याघात – 03:45 एएम, 22 अप्रैल, फिर हर्षण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कन्या

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:49 एएम
सूर्यास्त- 06:51 पीएम
चन्द्रोदय- 04:39 पीएम
चन्द्रास्त- 04:49 एएम, 22 अप्रैल
अभिजीत मुहूर्त- 11:54 एएम से 12:46 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 एएम से 05:05 एएम तक

ये भी पढ़ें: कब से शुरू है वैशाख? इस माह करें 4 काम, हर संकट से मिलेगी मुक्ति, 1 दान से पाएं सभी तीर्थों का पुण्य!

रवि प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त और योग
रवि प्रदोष व्रत का पूजा मुहूर्त: 06:51 पीएम से 09:02 पीएम तक
अमृत सिद्धि योग: 05:08 पीएम से 05:48 एएम, 22 अप्रैल तक
रवि योग: शाम 05:08 बजे से सुबह 05:48 एएम, 22 अप्रैल तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन

अशुभ समय
राहुकाल- 05:13 पीएम से 06:51 पीएम तक
गुलिक काल- 03:35 पीएम से 05:13 पीएम तक
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
नंदी पर – 01:11 एएम, 22 अप्रैल, फिर भोजन में

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here