Aaj Ka Panchang 2024: रविवार को मई का प्रदोष व्रत, सर्वार्थ सिद्धि योग, देखें मुहूर्त, शिववास समय, दिशाशूल, राहुकाल, पंचक

0
6

आज का पंचांग 5 मई 2024: रविवार को मई का पहला प्रदोष व्रत है. उस दिन वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, उत्तर भाद्रपद नक्षत्र, वैधृति योग, कौलव करण, पश्चिम का दिशाशूल और दिन रविवार है. शाम 05:41 पीएम के बाद से त्रयोदशी ति​थि लग जाएगी, इसलिए मई का पहला प्रदोष व्रत रविवार को है. रवि प्रदोष के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. यह पूजा शाम के समय में ही की जाती है. प्रदोष काल में शिव पूजा का शुभ समय शाम 06:59 पीएम से है. प्रदोष व्रत की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी. उस दिन नंदी पर शिववास भी है. जिनको रुद्राभिषेक कराना है, उनके लिए अच्छा दिन है. रविवार को पूरे दिन पंचक लगा है.

रवि प्रदोष के दिन आपको भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, अक्षत्, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, चंदन, गंगाजल, गाय के दूध, मौसमी फल आदि से करना चाहिए. पूजा के दौरान रवि प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें और शिव जी की आरती करें. रात्रि जागरण के बाद अगले दिन सूर्योदय के पश्चात पारण करके व्रत को पूरा करें. शिव कृपा से आपके कष्ट दूर होंगे और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य देने से सेहत ठीक रहेगी और पिता से संबंध मजबूत होगा. रविवार को लाल वस्त्र, केसर, लाल रंग के फल, गुड़, गेहूं आदि का दान करने से भी सूर्य दोष दूर होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं प्रदोष व्रत के दिन का शुभ मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.

ये भी पढ़ें: वैशाख अमावस्या पर इन 5 में से नहीं किए कोई भी 1 काम, पितर होंगे नाराज, दे सकते हैं श्राप

आज का पंचांग, 5 मई 2024
आज की तिथि- द्वादशी – 05:41 पीएम तक, फिर त्रयोदशी तिथि
आज का नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद – 07:57 पीएम तक, उसके बाद रेवती
आज का करण- कौलव – 07:11 एएम तक, फिर तैतिल – 05:41 पीएम तक, उसके बाद गर – 04:11 एएम, 06 मई तक
आज का योग- वैधृति – 07:37 एएम तक, विष्कम्भ – 04:04 एएम, 6 मई तक,​ फिर प्रीति
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- मीन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:37 एएम
सूर्यास्त- 06:59 पीएम
चन्द्रोदय- 04:09 एएम, 5 मई
चन्द्रास्त- 04:04 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- 11:51 एएम से 12:45 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:12 एएम से 04:54 एएम तक

ये भी पढ़ें: 10 मई को बुध का राशि परिवर्तन, 6 राशिवालों के लिए खोलेगा तरक्की के द्वार, मिलेगी बड़ी उपलब्धि, गाड़ी, पदोन्नति!

रवि प्रदोष व्रत 2024 पूजा मुहूर्त और योग
शिव पूजा मुहूर्त: शाम 06:59 पीएम से रात 09:06 पीएम तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:37 एएम से 07:57 पीएम तक

अशुभ समय
राहुकाल- 05:19 पीएम से 06:59 पीएम तक
गुलिक काल- 03:38 पीएम से 05:19 पीएम तक
दिशाशूल- पश्चिम
पंचक- पूरे दिन

शिववास
नन्दी पर – 05:41 पीएम तक, उसके बाद भोजन में

ये भी पढ़ें: सोमवार के अद्भूत संयोग में वैशाख शिवरात्रि, इन 4 राशिवालों के लिए शुभ दिन, मिलेगा रोजगार, पैसा, वाहन सुख!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here