नवरात्रि पर करें पान के पत्तों का ये उपाय, प्रसन्न हो जाएंगी मां दुर्गा, हर लेंगी सारे कष्ट, दौलत से भर जाएगा घर

0
18

हाइलाइट्स

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर दशहरे के साथ 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा.
इसबार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं, जिसे सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है.
मां दुर्गा को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाने के लिए पान के पत्ते के उपाय बेहद चमत्कारी होते हैं.

Shardiya Navratri 2023: इसबार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार यानी 15 अक्टूबर से हो चुकी है. 9 दिन चलने वाले इन पवित्र दिनों में मां 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. ऐसे में मां दुर्गे के स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करने से दोगुना लाभ मिलेगा. बता दें कि, इस नवरात्रि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं, जिसे सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए अलग-अलग उपायों को अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान के पत्तों का उपाय इसके लिए काफी चमत्कार साबित हो सकते हैं. पान के पत्ते के उपाय करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और कष्टों को दूर कर देती हैं. साथ ही आर्थिक संकट भी खत्म हो जाता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं माता को प्रसन्न करने के लिए पान के उपाय-

नवरात्रि में पान के पत्ते के 4 आसान उपाय

दूर होगी आर्थिक तंगी: किसी भी देवी-देवता की विधि विधान से पूजा करने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. ऐसे में यदि आप नवरात्रि में इन पत्तों का उपाय कर लेंगे तो कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. इस टोटके को करने के लिए नवरात्र के पहले 5 दिन, पान के एक पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे लिखकर उनके चरणों में अर्पित करें. इसके बाद नवमी को इन पान के पत्तों को एकत्र करके एक लाल कपड़े में बांध दें और उन्हें अपने धन के स्‍थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.

मां दुर्गा होंगी प्रसन्न: मां दुर्गा को पान के पत्ते बेहद प्रिय माने जाते हैं. ऐसे में यदि आप उन्हें पान के पत्ते अर्पित करेंगे तो मां दुर्गा प्रसन्न हो जाएंगी. इस उपाय को करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन तक पूजा के दौरान पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इसके बाद नवमी को सभी पान के पत्तों को बहते जल में प्रवाहित कर देंगे. ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:  घर के लिए लाए हैं मंदिर, इस दिशा में भूलकर भी न करें स्थापित, जीवन होगा कष्टकारी, पाई-पाई को हो जाएंगे मोहताज

व्यापार में होंगे सफल: काफी मेहनत के बाद भी यदि आपको अपने व्यापार में सफलता नहीं मिल पा रही है, तो नवरात्रि में पान के पत्तों का उपाय कर सकते हैं. इस चमत्कारी उपाय को करने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते पर दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें. इसके बाद इस पत्ते को अपने सिरहाने रखकर सो जाएं. ऐसा करने से व्यापार में लाभ के योग बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें:  सर्व पितृ अमावस्‍या: पितृ दोष से चाहते हैं मुक्ति? काले तिल से जुड़े 4 उपाय करें फॉलो, आशीर्वाद देने चले आएंगे पितर

गृह क्लेश होगा दूर: परिवार में गृह क्लेश होना आजकल आम हो गया है. लेकिन इससे निजात पाने के लिए उपाय करना बेहद जरूरी है. ऐसे में यदि आपके घर में भी लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो इसके लिए पान के पत्तों का ये टोटका बेहद असरदार हो सकता है. इसको करने के लिए पान के पत्ते पर केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें. ऐसा करने से घर का वातावरण सकारात्मक होगा. साथ ही गृह क्लेश की समस्या भी दूर होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle, Religion

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here