नई दिल्ली. आज के समय में कई तेज गेंदबाज काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. लेकिन किसने आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी है. यह काफी कम लोगों को ही पता है. आइए आज उन्हीं के बारे में जानते हैं. यह भी जानेंगे कि किस बल्लेबाज ने उनकी गेंद का सामना किया था. पाकिस्तान के महान क्रिकेटर शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.
शोएब अख्तर ने केपटाउन में 2003 के वनडे क्रिकेट विश्व कप के दौरान, शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेल के दूसरे ओवर में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज निक नाइट को गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे, 158.4 किलोमीटर प्रति घंटे, 158.5 किलोमीटर प्रति घंटे, 157.4 किलोमीटर प्रति घंटे, 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे और 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेडन ओवर फेंका था.
कौन था वो खूंखार गेंदबाज? जिसने तोड़ा था अनिल कुंबले का जबड़ा, तीखी बाउंसर से किया था घायल
शोएब अख्तर का करियर
46 टेस्ट खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने 178 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 12 मौकों पर 5 विकेट और 4 मौकों पर 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. अख्तर ने 163 वनडे मैचों में 247 और 15 टी20 मैचों में 19 विकेट चटकाया है. विवादों और चोट के चलते अख्तर अपने 14 साल के करियर में सिर्फ 224 मैच ही खेल सके. उनके नाम क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 444 विकेट दर्ज है और उनका स्ट्राइकर रेट 36.5 का है.
दूसरी तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले शॉन टैट 2010 में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 100 मील प्रति घंटे की गति को पार करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे. टेट ने अपने पहले ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर को गेंदबाजी करते हुए 161.1 किमी/घंटा (100.1 मील प्रति घंटे) की गति से गेंद फेंकी थी.
Tags: Shoaib Akhtar
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 20:51 IST