सरफराज का रिकॉर्ड चकनाचूर, रिजवान ने बनाया कीर्तिमान, बने पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकीपर

0
7

नई दिल्ली. स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. रिजवान सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि रावलपिंडी टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने हैं. रिजवान ने महज 57 पारियों में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सरफराज अहमद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने 59 पारियों में 2000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य रहे हैं. लेकिन टेस्ट टीम में वह अपनी जगह को लेकर संघर्ष करते रहे हैं. उन्हें 2000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने के लिए इस मैच से पहले 16 रन की दरकार थी. कप्तान शान मसूद के आउट होने के बाद रिजवान क्रीज पर उतरे. उन्होंने आते ही जैक लीच की गेंद डीप मिडविकेटक के उपर छक्का जड़कर अपना इंटेंट दिखा दिया. हालांकि वह रेहान अहमद के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके.

Emerging Teams Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानें कब किसके साथ होगी भिड़ंत

Emerging Teams Asia Cup: भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, जानिए पूरा समीकरण

रेहान ने 25 के स्कोर पर रिजवान को भेजा पवेलियन
रेहान अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले रिजवान ने 46 गेंदों पर 25 रन बनाए. जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. स्पिनर रेहान अहमद शुरुआती दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में लेकर उन्हें आई जहां विकेट स्पिनर्स के मुफीद है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. वह पाकिस्तान की पहली पारी से 53 रन पीछे है.

रिजवान का टेस्ट करियर
2016 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद रिजवान ने 35 टेस्ट मैचों में 2009 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 41.85 रही है. वह टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन रहा है. जो उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त 2024 में रावलपिंडी में खेली थी. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट पारी से हारने के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी की. तीन मैचों की इस सीरीज में रिजवान ने 99 रन बनाए हैं.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan vs England, Sarfaraz Ahmed

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here