IND vs NZ: कीवी गेंदबाज के जाल में फंसी भारतीय टीम, विराट, गिल, सरफराज… कोई नहीं टिका, पिछले मैच में नहीं मिला था मौका

0
7

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत काफी खराब है. न्यूजीलैंड के एक स्पिनर गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है. हम बात कर रहे मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की. जो पहली ईनिंग में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम के 4 विकेट ले चुके हैं.

मिचेल सैंटनर को पहले दिन के खेल में कोई विकेट नहीं मिला था. दूसरे दिन के खेल में वह शानदार लय में दिखे. उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल (30) को आउट किया. गिल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली (1), सरफराज खान (11) और आर अश्विन (4) भी उनके ओवर में अपना विकेट दे बैठे. विराट कोहली बोल्ड हो गए. तो वहीं, सरफराज खान विलियम ओ रुर्के को कैच दे बैठे. आर अश्विन भी बोल्ड हुए. इस तरह उन्होंने दूसरी पारी में कुल 4 विकेट ले लिए हैं.

पिछले मैच में नहीं मिला था मौका
मिचेल सैंटनर को पिछले मैच में मौका नहीं मिला था. पहले मैच में मैट हेनरी खेले थे. लेकिन दूसरे मैच में मैट हेनरी हटाकर न्यजीलैंड की मैनेजमेंट ने सैंटनर को मौका दिया. सैंटनर टीम के भरोसे पर खरा उतरे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. बता दें कि सैंटनर ने 48 ईनिंग में कुल 58 विकेट्स अपने नाम किए हैं. वह तीसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 11:41 IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here