यशस्वी की 14 करोड़ की छलांग, रिंकू को 12 तो रजत को 10 करोड़ का फायदा, IPL Retention में किसकी मनी दिवाली, कौन हुआ मालामाल

0
3

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की रीटेन लिस्ट दिवाली के दिन आई और कई क्रिकेटरों को मालामाल कर गई. जिस खिलाड़ी को पिछली बार 20 लाख रुपए मिले थे, उसे इस बार 11 करोड़ मिलेंगे. जिसे 2024 में 55 लाख मिले थे, वह 2025 में 13 करोड़ ले जाएगा. इसी तरह आईपीएल में 4 करोड़ पाने वाले यशस्वी जायसवाल अब 18 करोड़ी हो गए हैं.

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने गुरुवार, 31 अक्टूबर को रीटेन लिस्ट जारी की. यह लिस्ट बेहद चौंकाने वाली है. कई दिग्गजों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है. पिछली बार जिन खिलाड़ियों पर 15 करोड़ या इससे ज्यादा की बोली लगी थी, उन्हें रीटेन नहीं किया गया है. इनमें 24.75 करोड़ रुपए की बोली वाले मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. दूसरी ओर ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछली बार कुछ लाख मिले थे, वे अब 10 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट ले उड़े हैं.

विराट-बुमराह को 6-6 करोड़ का फायदा, धोनी 8 करोड़ के घाटे में, IPL Retention की 5 बड़ी बातें

यशस्वी जायसवाल को 14 करोड़ का फायदा
आईपीएल 2025 के रीटेंशन में सबसे बड़ा फायदा यशस्वी जायसवाल को मिला है. राजस्थान रॉयल्स ने उनका कॉन्ट्रैक्ट 4 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ कर दिया है. यानी उन्हें 14 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

55 लाख से 13 करोड़ तक पहुंचे रिंकू सिंह
कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने भी गजब की छलांग लगाई है. रिंकू सिंह को पिछले सीजन में 55 लाख रुपए मिले थे. इस बार उन्हें 13 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह शुरुआत से केकेआर से जुड़े रहे हैं.

लंका के बॉलर को 20 लाख से 13 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
श्रीलंका के मथीशा पथिराणा को भी आईपीएल 2025 में गजब का फायदा हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स ने लंकाई पेसर को 13 करोड़ रुपए में रीटेन किया है. चेन्नई ने पिछली बार मथीशा पथिराणा को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी को 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपए में रीटेन किया गया है.

20 लाख से 11 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किसे मिला
मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार भी अब करोड़पति होने जा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पिछली बार रजत पाटीदार को 20 लाख की बेस प्राइस में अपनी टीम से जोड़ा था. इस बार उन्हें 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली को 6 करोड़ का फायदा हुआ है. उन्हें 21 करोड़ रुपए में रीटेन किया गया है.

50 लाख से 10 करोड़ तक पहुंचे स्टब्स
दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स के कॉन्ट्रैक्ट में 20 गुना का इजाफा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली बार उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था. ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन से अपना कॉन्ट्रैक्ट 10 करोड़ पहुंचा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में रीटेन किया है.

Tags: Indian premier league, IPL, Rinku Singh, Yashasvi Jaiswal

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here