नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम अपने नंबर वन गेंदबाज के बगैर उतरने जा रही है. जसप्रीत बुमराह पछाड़कर टेस्ट में नंबर वन बॉलर बने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की रफ्तार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने को नहीं मिलेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. स्टार तेज गेंदबाज रबाडा को आराम दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 8 नवंबर शुक्रवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद पहली बार टकराएंगी.
साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे. विस्फोटक बैटर डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. दोनों बल्लेबाज पावर हिटर हैं. हेनरिक क्लासेन को आईपीएल में रिटेन खिलाड़ियों में सबसे महंगे कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है. हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया. उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया जिन्हें आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया है.
यानसन-कोएट्जी की वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की है. ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. एंडिल सिमलेन भी टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने भी अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा जबकि बाकी तीन मैच 10, 12 और 15 नवंबर को क्रमशः गकेबरहा (पूर्व में पोर्ट एलिजाबेथ), सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे.
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 06:40 IST