दिग्गज क्रिकेटर के निधन की अफवाह पर रवि शास्त्री का बयान वायरल, मांगनी पड़ गई माफी, बाउंसर से फट गया था सिर

0
4

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री सुर्खियों में हैं. शास्त्री इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की गलत खबर सोशल मीडिया पर फैला दी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मच गई. हालांकि इसके तुरंत बाद जैसे ही शास्त्री को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया. सोशल मीडिया पर दूसरा पोस्ट कर उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. नारी कॉन्ट्रैक्टर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था.

नारी कॉन्ट्रैक्टर ने साल 1955 में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के जरिए टेस्ट में डेब्यू किया था. तब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था. शास्त्री ने माफी मांगते हुए लिखा, ‘माफी मांगता हूं. नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की खबर गलत है. वह अच्छे हैं. भगवान की कृपा उनपर बनी रहे.’

IND vs NZ 3rd Test Highlights: जडेजा- अश्विन की फिरकी का जादू, दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 171 /9

1 ओवर में 37 रन… बल्लेबाज ने उथप्पा की गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के, एक दिन में दो बार हारा भारत

रवि शास्त्री ने पहले मौत की गलत खबर फैलाई, फिर मांगी माफी.

7 साल का इंटरनेशनल करियर रहा
नारी कॉन्ट्रैक्टर का इंटरनेशनल करियर सात साल का रहा. उन्होंने 1955 में टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. कॉन्ट्रैक्टर ने 31 टेस्ट मैचों में 1611 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. गुजरात के गोधरा में जन्मे कॉन्ट्रैक्टर ने लेफ्ट हैंड के ओपनिंग बैटर थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला.

ग्रिफिथ की बाउंसर से लगाया करियर पर विराम
साल 1962 में भारत बनाम विंडीज सीरीज के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर को कैरेबियाई पेसर चार्ली ग्रिफिथ की तेज बाउंसर सिर पर लग गई थी जिसके बाद उनका करियर डगमगा गया. उनका सिर फट गया और फिर उनके सिर में मेटल के प्लेट डाले गए. वो प्लेट 60 साल बाद 2022 में निकाले गए. हालांकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की. 138 फर्स्ट क्लास मैच कॉन्ट्रैक्टर ने खेले. उनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 39.86 की औसत से 8611 रन दर्ज हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 22 शतक जड़े.

Tags: Ravi shastri

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here