एमएस धोनी रीटेन हुए तो मिलेंगे सबसे कम पैसे, 5 खिलाड़ी जिन्हें नहीं छोड़ेगा चेन्नई सुपर किंग्स, आज आएगी फाइनल लिस्ट

0
3

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 रीटेंशन की डेडलाइन आज शाम (31 अक्टूबर) को खत्म हो रही है. कुछ घंटों के भीतर हर किसी को पता चल जाएगा कि किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखा और किसे ऑक्शन के लिए फ्री कर दिया है. सबसे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी के रीटेंशन के लेकर है. खबर है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर एमएस धोनी के रीटेन करेगा. धोनी आईपीएल 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. चेन्नई ने धोनी को तब 15 लाख डॉलर की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वे सीएसके को बतौर कप्तान 5 खिताब जिता चुके हैं.

क्रिकइंफो के मुताबिक 5 बार का चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों के रीटेन कर सकता है. इनमें एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और मथीशा पथिराणा शामिल हैं. 5 खिलाड़ियों के रीटेन करने का मतलब यह होगा कि सीएसके के पास राइट टू मैच का विकल्प खुला रहेगा, जिसक इस्तेमाल वह नीलामी में कर सकेगा. आईपीएल ने अनकैप्ड प्लेयर के लिए रीटेन करने की राशि 4 करोड़ तय की है. धोनी अगर रीटेन किए जाते हैं तो उन्हें भी यही रकम मिलेगी.

आईपीएल में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी का रुतबा मिचेल स्टार्क को हासिल है. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने पिछले सीजन में स्टार्क पर 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के प्लेयर्स ऑक्शन में स्टार्क के सबसे महंगे खिलाड़ी होने क रिकॉर्ड टूट सकता है. इसकी एक वजह आईपीएल टीमों का पर्स बढ़ना भी है. आईपीएल 2024 के लिए एक फ्रेंचाइजी का पर्स 100 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है.

धोनी क्यों बन सकते हैं अनकैप्ड प्लेयर
आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर का बड़ा साफ है. यदि कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए एक भी मैच नहीं खेला है या किसी के संन्यास लिए 5 सााल हो गए हैं तो उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा. धोनी दूसरी श्रेणी में गिने जाएंगे. आईपीएल ऑक्शन इसी साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकता है. इस बार का आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें 150 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

Tags: Chennai super kings, Indian premier league, IPL, Ms dhoni

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here