नई दिल्ली. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे चुलबुले स्टार्स में से हैं. यह बैटर अपने खेल से दिल और मैच तो जीतता ही है. अपनी चुहलबाजी के लिए भी पॉपुलर है और साथियों को टिप्स देकर भी गेम पलटना जानता है. लेकिन भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में पंत की एक सलाह वॉशिंगटन सुंदर को भारी पड़ गई. ऋषभ पंत को भी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने माफी मांगने में भी देरी नहीं लगाई. इस दौरान उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर से जो कहा, वह वीडियो वायरल हो गया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने मैच में अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 3 विकेट पर 197 रन बना लिए थे. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर का तूफान (दाना नहीं) आया और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन पर सिमट गई.
इस ‘सुंदर तूफान’ के दौरान 78वें ओवर में ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर को एक सलाह दी. उन्होंने कहा- वॉशी इसको आगे डाल सकता है… लेकिन पंत स्मार्टनेस के चक्कर में यह भूल गए कि जो बैटर क्रीज पर है, वह मुंबई में ही पैदा हुआ है. पंत की सलाह से एजाज पटेल अलर्ट हो गए और वॉशिंगटन सुंदर ने जैसे ही फुललेंथ गेंद डाली, उन्होंने लॉन्गऑन पर बड़ी आसानी से चौका जड़ दिया.
चौका जड़ते ही वॉशिंगटन सुंदर ने पंत की ओर देखा तो भारतीय विकेटकीपर तुरंत बैकफुट पर चला गया. पंत ने कहा, ‘अरे मुझे क्या पता कि हिंदी आती है इसे.’ इस सबके बीच सबसे खास बात यह रही कि पंत ने जब वॉशिंगटन सुंदर को गेंद आगे डालने की सलाह दी तो वे सिर्फ हिंदी में नहीं बोले. उन्होंने हिंदी में दी सलाह को तुरंत ही अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर दिया था.
In today’s episode of
Tags: India vs new zealand, Rishabh Pant, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 07:42 IST