नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. आज ये दोनों भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है. कई फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा अमीर है. आज हम जानेंगे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा अमीर है और किसके पास ज्यादा प्रोपर्टी है. तो आइए देखते हैं इनकी नेटवर्थ.
सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा की. रोहित शर्मा की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. रोहित ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ी हैं. इसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. क्रिकेट के अलावा रोहित की कमाई सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. रोहित ड्रीम 11, निसान, ओप्पो और एडिडास जैसे ब्रांड्स का प्रचार करके करोड़ों चार्ज करते हैं.
रोहित का मुंबई में खुद का घर है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा उनकी प्रोपर्टी हैदराबाद में भी है. रोहित की कुल नेट वर्थ 200 करोड़ से ज्यादा की है. अब बात करते हैं विराट कोहली की. विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 900 करोड़ से ज्यादा है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया भी क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. विराट भी ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ी हैं. विराट प्यूमा, एमआरएफ जैसी कंपनियों का एड करते हैं. जहां से उन्हें करोड़ों रुपए मिलते हैं.
प्रोपर्टी की बात करें तो विराट कोहली के पास रोहित शर्मा से ज्यादा प्रोपर्टी है. उनके पास मुंबई, गुड़गांव, अलीबाग और विदेश में भी कई फ्लैट्स हैं. इस हिसाब से विराट कोहली रोहित शर्मा से ज्यादा अमीर है. हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर दोनों एक दूसरे से कम नहीं है. विराट की कप्तानी में भारत आज तक एक बार भी विश्व कप नहीं जीता. लेकिन रोहित शर्मा ने भारत को इसी साल विश्व कप का खिताब जिताया.
Tags: Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:59 IST