IPL: ईडन गार्डन नहीं… अब ये मैदान हो सकता है KKR का होम ग्राउंड, क्रिकेट संघ ने क्या कहा?

0
2

नई दिल्ली. त्रिपुरा के नरसिंहगढ में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2025 आईपीएल सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है चूंकि कोलकाता के ईडन गार्डन में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का काम शुरू होने वाला है. नरसिंहगढ स्टेडियम का निर्माण 2017 में शुरू हुआ जिसकी लागत 185 करोड़ रूपये है लेकिन अभी तक स्टेडियम तैयार नहीं हो सका है.

त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सुब्रत डे ने पीटीआई से कहा,‘‘ आईपीएल अध्यक्ष अरूण कुमार धूमल ने हाल ही में स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अगर फरवरी तक स्टेडियम तैयार हो जाता है तो यह केकेआर का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है. हमारे पास आईपीएल मैचों की मेजबानी का सुनहरा मौका है लिहाजा हमने मशहूर कंस्ट्रक्शन एजेंसी को काम फरवरी 2025 तक पूरा करने के लिये कहा है.’’

Anil Kumble Net Worth: अनिल कुंबले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान, करते हैं करोड़ों की कमाई, कहां से होती है अर्निंग?

पिछले साल चैंपियन बनी थी केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. पॉइंट टेबल में टॉप-2 पर रही थीं. उम्मीद कांटे के मुकाबले की थी. लेकिन केकेआर ने इसे इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल बना दिया था. अभी तक केकेआर का होम ग्राउंड ईडन गार्डन रहा था. लेकिन आने वाले समय में यह बदल सकता है.

अगले सीजन के लिए केकेआर द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह

Tags: Kolkata Knight Riders

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here