IPL retention 2025: कितने प्लेयर कर सकते हैं रीटेन, क्या है RTM रूल और कितना है बजट? जानिए आईपीएल ऑक्शन की ABCD

0
3

नई दिल्ली. आखिरकार वो पल आ गया जिसका बेसब्री से क्रिकेट फैंस को इंतजार था. आईपीएल 2025 रिटेंशन की आज आखिरी तारीख है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने रीटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुरुवार शाम को पता चल जाएगा कि कौन से वो खिलाड़ी हैं जो अगामी आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. कई बड़े नामों को लेकर भी चर्चा है कि इन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हैं जबकि विराट कोहली की फिर से आरसीबी कमान संभालने की खबर भी चर्चा में है. कोहली दोबारा आरसीबी टीम के कप्तान बन सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को भी दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर सकती है. आइए जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में.

राइट टू मैच (RTM) नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था. जब कोई खिलाड़ी रिलीज होने के बाद ऑक्शन में उतरता है तो उसपर बोली लगाई जाती है. जब उसपर बोली लग जाती है तो फिर रिलीज करने वाली टीम से पूछा जात है कि क्या वह इस खिलाडछ़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है. मतलब की रिलीज करने वाली टीम उस खिलाड़ी को दोबारा खरीद सकती है. ऑक्शन में जो बोली उस खिलाड़ी पर लगी होती है उसी कीमत पर उस खिलाड़ी को रिलीज करने वाली टीम दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है.

ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, 300 विकेट लेने वाले बॉलर को हफ्ते में मिली दूसरी खुशखबरी

107 रन पर ढेर… कौन हैं ब्रेंडन डोगेट, जिसके तूफान में उड़े भारतीय बल्लेबाज, कप्तान का नहीं खुला खाता, ईशान किशन भी फ्लॉप

रिटेंशन का क्या मतलब है?
रिटेंशन के तहत फ्रेंचाइजी टीमें आगामी सीजन के लिए अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं. यानी ऑक्शन से पहले वो उन खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती हैं जिन्हें वो नीलामी में नहीं उतारना चाहतीं. इसकी आखिरी डेडलाइन 31 अक्टूबर है. फ्रेंचाइजी जिन 6 खिलाड़ियों को रीटेन करेंगी उनमें अधिकतम 5 खिलाड़ी कैप्ड होंगे वो भारत या विदेशी हा सकते हैं. और दो अनकैप्ड भी शामिल हैं.

अनकैप्ड प्लेयर कौन हैं?
कोई भी खिलाड़ी जो नेशनल टीम की ओर से किसी भी फॉर्मेट में ना खेला हो, वो अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आएगा. इसी तरह अगर किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैच खेले गए 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है और वह सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा.

10 फ्रेंचाइजी टीमों का टोटल बजट क्या है?
आईपीएल नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों का पर्स बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है. मतलब इससे पहले ये पर्स 110 करोड़ था लेकिन आईपीएल 2025 में ये बढ़कर 120 करोड़ हो गया. कुल सैलरी कैप में अब ऑक्शन पर्स, इंक्रीमेंटल परफॉर्मेंस पेस और मैच फीस शामिल है.

रीटेन प्लेयर की कीमत कितनी है?
रीटेन किए गए पहले कैप्ड प्लेयर की कीमत 18 करोड़ जबकि दूसरे की 14 करोड़ वहीं तीसरे की 11 करोड़ है. चौथे और पांचवें कैप्ड प्लेयर जिसे रीटेन किया गया है उसे क्रमश: 18 करोड़ और 14 करोड़ दिए जाएंगे. वही हर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को जिन्हें रीटेन किया जाएगा उन्हें 4 करोड़ फ्रेंचाइजी को देना होगा.

Tags: Indian premier league, IPL

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here