नई दिल्ली. तेलंगाना पुलिस में हाल में डीएसपी बने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिलीज कर सकती है. सिराज को आरसीबी ने 2022 में रीटेन किया था. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ऐसी खबर है कि सिराज को आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आसीबी ने अपने रोस्टर में फेरबदल किया है. यह निर्णय टीम के लिए एक नए रणनीतिक दृष्टिकोण का संकेत देता है. आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले की है. कुछ ही घंटों में आज साफ हो जाएगा कि किस फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को रीटेन किया है और किसी रिलीज किया है.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में में शामिल होने की उम्मीद है. जो अच्छी खासी कीमत पर टीम के साथ बने रहेंगे. कोहली के साथ आरसीबी रजत पाटीदार को भी टीम में रख सकती है, जिन्होंने पिछले सत्रों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. उभरते हुए तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में रख सकती है, जो एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इन तीनों खिलाड़ियों की आरसीबी में बने रहने की संभावना है लेकिन सिराज को रीटेन नहीं करना बड़ी बात है.
कैमरन ग्रीन की उपलब्धता पर सवाल
हाल के सीजन में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आरसीबी गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रहे हैं. लेकिन कथिततौर पर इस बार आरसीबी उन्हें रीटेन नहीं कर रही है. टीम संतुलन को बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की उपलब्धता पर सवाल है. ग्रीन के टीम में बने रहने की उम्मीद थी लेकिन अब उनके भी आरसीबी की योजना का हिस्सा होने की संभावना नहीं है क्योंकि चोट के कारण उनकी वापसी कब होगी, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
टीम में वैरायटी लाना चाहती है आरसीबी फ्रेंचाइजी
मोहम्मद सिराज को रिटेन न करने का प्रत्याशित कदम यह बताता है कि फ्रेंचाइजी अपनी टीम में विविधता लाना चाहती है. यश दयाल जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी को प्राथमिकता देकर, ऐसा लगता है कि आरसीबी विकल्प चुन रही है, जिससे नीलामी पर्स में संभावित स्टार खिलाड़ियों के लिए जगह बन गई है. सिराज ने हाल में तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद भार संभाला है.
Tags: Mohammed siraj, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 09:34 IST