IPL 2025: कोलकाता में बंद हुई कप्तान की दुकान,रिंकु सिंह बने KKR के नए सुल्तान, रिटेन हुए फिर भी हुआ किस किस को खाने पड़े फीके पकवान ?

0
5

नई दिल्ली. तीन बार की आईपीएल  चैंपियन  कोलकाता नाइट राइडर्स  ने 2025 के लिए अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया है. जितनी भी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है उसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला केकेआर का ही रहा.कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की मौजूदा विजेता है। टीम ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। केकेआर ने आईपीएल 2025 से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

कोलाकाता के रिटेन किए जानें वालो की लिस्ट में रिंकु सिंंह, सुनील नरेन ,वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा आंद्रे रसेल है . इतिहास गवाह है केकेआर अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। तब  टीम मैनेजमेंट  ने वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, भारत के वरुण चक्रवर्ती और वेंटकेश अय्यर को रिटेन किया था। इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर का  रीलीज किया जाना थोड़ा चौंकाने वाला रहा.

रिटेन खिलाड़ियो को कितनी रकम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें सबसे ज्यादा फायदा रिंकु सिंह को हुआ है. आईपीएल में शानदार रकॉर्ड और घरेलू क्रिकेट में जानदार फार्म की वजह से रिंकु के प्राइज में जबरदस्त उछाल आया है. रिंकु को  टीम मैनेजमेंट ने 13 करोड़ में रिटेन किया वहीं दो स्पिन किंग सुनील नरेन को 12 करोड़ और वरुण चक्रवर्ती  को 12 करोड़ में रिटेन किया गया. आंद्सारे रसेल को 13 करोड़ में रिटेन किया गया. सालों साल से कोलकाता के भरोसेमंद नाम रहे है उनको उनकी वफादारी के लिए इनाम मिला .नए चेहरे के तौर पर रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को  4-4 करोड़ में टीम के साथ रिटेन किया गया.

उंचे दाम फीके पकवान वाली टीम 

कोलकाता उन टीमों में रहीं जो अपने पसंददीदा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाता रहा है. पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा था वहीं नितीश राणा को पिछले सीजन 8 करोड़ मिले थे दोनों बड़े नामों के साथ विकेट कीपर पीटर सॉल्ट को भी टीम ने रीलीज कर दिया है. कयास ये लगाया जा रहा था कि रसेल को शायद इस बार रीलीज कर दिया जाएगा पर उनका केकेआर के साथ लंबा रिश्ता काम आ गया.

Tags: Kolkata Knight Riders, Rinku Singh, Shreyas iyer, Sunil narine

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here