IND VS NZ: मैदान पर किसको बचाने के लिए कौन बना सिंघम ? सिर पर हेलमेट था तो बच गए सरफराज,मुंबई में पहले दिन महाभारत

0
3

नई दिल्ली. आप अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हो तो तेवर थोड़े अलग हो जाते है.  अकसर अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहने वाले सरफराज मुंबई टेस्ट की पहली पारी में वो अपनी शैतानी की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी. उन्हें वॉर्निंग तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फील्ड के दौरान सरफराज खान ने किसके साथ पंगा ले लिया.

हुआ यूं कि 32वें ओवर में सरफराज खान शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. वो बल्लेबाज के बेहद करीब खड़े थे और इसके साथ वो उसके कान में कुछ ना कुछ कहते दिखे. सरफराज खान इतना ज्यादा बोल रहे थे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ध्यान भंग होने लगा. इसके बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरेल मिचेल ने उनकी शिकायत कर दी. और फिर शुरु हो गई मुंबई में महाभारत.

रोहित ने लिया  सिंघम अवतार

पहले बहस सरफराज और मिचेल के बीच शुरु हुई फिर डैरेल मिचेल ने अंपायरों से सरफराज की शिकायत की तो इस बात से कप्तान रोहित शर्मा नाराज हो गए . वो डैरेल मिचेल को कुछ कहते नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बल्लेबाज के पास खिलाड़ी या विकेटकीपर बातें नहीं करते हैं, ऐसा होता रहता है. लेकिन मिचेल ने जिस तरह से अंपायर से शिकायत की वो टीम इंडिया को रास नहीं आया.

पंगा मास्टर हैं सरफराज 

सरफराज को पंगा लेने में मजा आता है या यूं कहे उनकी रणनीति का हिस्सा होता है. इसी साल धर्मशाला  में अपने डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान  रफराज ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से बहस कर लिया था. घरेलू क्रिकेट में भी कई बार सरफराज अपने विरोधी टीम के साथ उलझते रहते है .

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Sarfaraz Khan, Wankhede stadium

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here