Ind vs NZ 3rd Test: 10 विकेट लेकर जडेजा ने किया करिश्मा, मुंबई टेस्ट मुट्ठी में करने का मौका, भारत के सामने आसान लक्ष्य

0
6

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सामने मुंबई टेस्ट जीतने का शानदार मौका है. सीरीज में दो लगातार हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब आखिरी मुकाबला जीतने के करीब है. रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट कर दिया. मैच जीतने के लिए उसके सामने 147 रन का लक्ष्य है. तीसरे दिन 171 रन पर 9 विकेट से आगे खेलने उतरी कीवी टीम 174 रन पर सिमट गई. पहली पारी में 235 रन बनाए थे और भारत को 263 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो लगातार मैच हारने के बाद अब भारत के पास आखिरी मुकाबला जीतने का मौका है. टॉस जीतकर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. रवींद्र जडेजा के 5 विकेट और वाशिंगटन सुंदर के 4 विकेट के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. इसके बाद शुभमन गिल के 90 रन और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. मैच के दूसरे दिन जडेजा ने एक बार फिर कमाल दिखाया और 4 विकेट लेकर कीवी टीम के 171 रन पर 9 विकेट कर दिए.

भारत के सामने रन का लक्ष्य
मुंबई टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारत के सामने न्यूजीलैंड ने 147 रन का लक्ष्य रखा है. पहली पारी में पंजा खोलने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी कातिलाना गेंदबाजी की. आर अश्विन ने दूसरी छोर पर उनका साथ निभाया. दोनों ने मिलकर मेहमान टीम को सस्ते में समेट कर भारत के जीत की उम्मीद जगाई.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 09:44 IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here