IND vs NZ 2nd Day: टीम इंडिया के लिए बुरा रहा दूसरा दिन, पहले सैंटनर… फिर कप्तान ने जले पर छिड़का नमक

0
6

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए पहले टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा. पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन ही बना सकी. कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने शानदार 7 विकेट अपने नाम किए. आइए जानते हैं दूसरे दिन का खेल कैसा रहा.

दूसरे दिन भारतीय टीम की बैटिंग 16 रन से शुरू हुई. रोहित शर्मा ने पहले दिन अपना विकेट गंवा दिया था. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. दोनों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके. गिल और यशस्वी जायसवाल 30-30 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल का विकेट ग्लेन फिलिप्स ने लिया.

Rohit Sharma vs Virat Kohli Net worth: विराट और रोहित में कौन है ज्यादा अमीर? किसके पास ज्यादा प्रोपर्टी, जानें कमाई

इसके बाद विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी सस्ते में चलते बने. मिचेल सैंटनर ने भारत के कुल 7 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विराट कोहली, सरफराज खान, आर अश्विन, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और बुमराह भी सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. इस तरह उन्होंने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए. भारत की टीम दूसरी पारी में कुल 156 रन ही बना सकी.

अब न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. पिछले मैच में अच्छा परफॉर्म करने वाले डेवोन कॉन्वे सस्ते में आउट हो गए. कप्तान टॉम लैथन ने शानदार 87 रन की पारी खेली. वह शतक से चूक गए. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 9, विल यंग ने 23 रन बनाए. भारत के लिए दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, आर अश्विन ने भी 1 विकेट लिया. ग्लेन फिलिप्स और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर टिके हुए हैं. वह तीसरे दिन खेल की शुरुआत करेंगे.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Mitchell Santner, Tom Latham

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here