नई दिल्ली. भारत को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd Tet) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने यह टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की. रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा था कि उनकी टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा ने सीरीज हार के बाद कहा कि टीम को पहली पारी में और स्कोर करना चाहिए.
रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा, “आप जानते हैं कि एक सीरीज हारना, एक टेस्ट हारना कभी भी आसान नहीं होता. यह आसानी से पचने वाली नहीं होती है. एक बार फिर से हम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए. मैं इसे एक्सेप्ट भी कर रहा हूं. उन्होंने हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया. हमने बहुत सारी गलतियां कीं. हमने पहली पारी में ही उतने रन नहीं बनाए और हम खेल में पीछे रह गए.”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया कि इन पिचों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है. आपको आगे रहना होगा और हर गेंद के लिए तैयार रहना होगा. हम पिछले 3-4 साल से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं. हम जानते हैं कि कैसे खेलना है. लेकिन इस सीरीज में यह सफल नहीं रहा और यह हमारे लिए दुखद है.”
बता दें कि भारत को तीसरे टेस्ट में जीत के लए सिर्फ 147 रन चाहिए थे. लेकिन वह 121 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे अधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा ने 11, यशस्वी जायसवाल ने 5, शुभमन गिल और विराट कोहली ने 1-1 तो वहीं, सरफराज खान ने 1 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद शर्मनाक रही. भारत को पहली बार घर पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 13:41 IST